Hindi

क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज

Hindi

मंदाकिनी ने की पर्सनल लाइफ पर बात

मंदाकिनी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।

Image credits: mandakini intagram
Hindi

मंदाकिनी ने किया कई फिल्मों में काम

मंदाकिनी 1985 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद कई फिल्मों में नजर आई लेकिन उन्हें आज भी फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए ही जाना जाता है।

Image credits: mandakini instagram
Hindi

इसलिए ज्यादा फिल्मों में नही दिखीं मंदाकिनी

मंदाकिनी ने बताया कि राम तेरी गंगा मैली के बाद उन्हें कई फिल्मों ऑफर हुई। उन्होंने कुछ दिन शूटिंग भी की और फिर डायरेक्टर गायब हो गया। इसलिए ज्यादा फिल्में नहीं कर पाई।

Image credits: mandakini intagram
Hindi

क्या मंदाकिनी को पिता ने मारी थी गोली

बातचीत के दौरान मंदाकिनी ने खुलासा किया कि एक बार अफवाह थी कि कैसे पिता ने उन्हें गोली मार दी थी, लेकिन यह सच नहीं है।

Image credits: mandakini intagram
Hindi

सेट पर हर किसी ने पूछा था मंदाकिनी से सवाल

मंदाकिनी ने बताया- एक खबर फैली थी कि मेरे पिता ने मुझे गोली मार दी थी। जब मैं सेट पर पहुंची तो हर कोई पूछने लगा कि क्या मैं ठीक हूं। 

Image credits: mandakini instagram
Hindi

मैरिड लाइफ पर की मंदाकिनी ने बात

मंदाकिनी ने शो में मंदाकिनी की मैरिड लाइफ पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उऩके पति हिमाचल प्रदेश से हैं और जब वे पहली बार मिले थे तो उन्हें कोई हिंदी नहीं आती थी।

Image credits: mandakini intagram
Hindi

शादी से पहले सीखी थी मंदाकिनी के पति ने हिंदी

मंदाकिनी ने बताया- मेरी मां हिमाचल से थीं इसलिए हम अक्सर वहां जाते थे। पति से भी नहीं मिली। हमारी शादी से पहले उन्होंने हिंदी सीख ली थी।

Image credits: mandakini intagram
Hindi

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थी मंदाकिनी

मंदाकिनी आखिरी बार 1996 में आई फिल्म जोरदार में नजर आई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी थी और घर बसा लिया था।

Image credits: mandakini intagram

9 PHOTOS में देखें मौनी रॉय ने कान्स में कैसे ढाया खूबसूरती का कहर

कोरोना के बाद दूसरी सबसे सफल एक्ट्रेस अदा शर्मा, TOP 10 में ये शामिल

कौन था 32 साल का यह पॉपुलर एक्टर, ड्रग्स के ओवरडोज ने ले ली जिसकी जान

श्वेता तिवारी और बेटी पलक तिवारी में कौन है ज्यादा स्टाइलिश, 10 Photos