मंदाकिनी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।
Image credits: mandakini intagram
Hindi
मंदाकिनी ने किया कई फिल्मों में काम
मंदाकिनी 1985 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद कई फिल्मों में नजर आई लेकिन उन्हें आज भी फिल्म राम तेरी गंगा मैली के लिए ही जाना जाता है।
Image credits: mandakini instagram
Hindi
इसलिए ज्यादा फिल्मों में नही दिखीं मंदाकिनी
मंदाकिनी ने बताया कि राम तेरी गंगा मैली के बाद उन्हें कई फिल्मों ऑफर हुई। उन्होंने कुछ दिन शूटिंग भी की और फिर डायरेक्टर गायब हो गया। इसलिए ज्यादा फिल्में नहीं कर पाई।
Image credits: mandakini intagram
Hindi
क्या मंदाकिनी को पिता ने मारी थी गोली
बातचीत के दौरान मंदाकिनी ने खुलासा किया कि एक बार अफवाह थी कि कैसे पिता ने उन्हें गोली मार दी थी, लेकिन यह सच नहीं है।
Image credits: mandakini intagram
Hindi
सेट पर हर किसी ने पूछा था मंदाकिनी से सवाल
मंदाकिनी ने बताया- एक खबर फैली थी कि मेरे पिता ने मुझे गोली मार दी थी। जब मैं सेट पर पहुंची तो हर कोई पूछने लगा कि क्या मैं ठीक हूं।
Image credits: mandakini instagram
Hindi
मैरिड लाइफ पर की मंदाकिनी ने बात
मंदाकिनी ने शो में मंदाकिनी की मैरिड लाइफ पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उऩके पति हिमाचल प्रदेश से हैं और जब वे पहली बार मिले थे तो उन्हें कोई हिंदी नहीं आती थी।
Image credits: mandakini intagram
Hindi
शादी से पहले सीखी थी मंदाकिनी के पति ने हिंदी
मंदाकिनी ने बताया- मेरी मां हिमाचल से थीं इसलिए हम अक्सर वहां जाते थे। पति से भी नहीं मिली। हमारी शादी से पहले उन्होंने हिंदी सीख ली थी।
Image credits: mandakini intagram
Hindi
इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थी मंदाकिनी
मंदाकिनी आखिरी बार 1996 में आई फिल्म जोरदार में नजर आई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी थी और घर बसा लिया था।