नितीश तिवारी की रामायण के लिए तकरीबन 825 करोड़ का बजट रखा गया है। इसमें रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर द्वारा रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने पर रिएक्ट किया है।
महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में दिखाए जाने को लेकर अपनी चिंताएं जताई है।
मुकेश खन्ना ने कहा कि रणबीर ने एनिमल मूवी में नेगेटिव शेड का किरदार निभाया है। ऐसे में उनकी छवि राम के खिलाफ जा सकती है।
भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की कास्टिंग के बारे में कम्पेयर करने पर वे बोलने से बचते रहे, उन्होंने कहा कि उनपर आरोप लगेगा कि वे वायस्ड हैं।
मुकेश खन्ना ने कहा, हमारे रणबीर कपूर खानदान के चिराग हैं, बहुत अच्छे एक्टर हैं। उनकी जिंदगी भी ऐसी नहीं है जो आप राम के खिलाफ बोल सकें।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि अभी-अभी एनिमल किया है, उस फिल्म में उनके नेगेटिव शेड को उजागर किया गया था। मुझे उम्मीद है कि इससे इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी ।"
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा, "अगर रामायण बनाएंगे हो, तो अरुण गोविल के साथ कम्पेयर होगा ।
भीष्म पितामह बनाते हो तो मुकेश खन्ना के साथ तुलना होगी, चाहे आप चाहें या ना चाहें, क्योंकि उन्हें एक आइकन बना दिया है।"