Ramayana: 'एनिमल' रणबीर कपूर कैसे बनेगा राम ! एक्टर ने उठाए सवाल
Bollywood Dec 19 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
825 करोड़ में बनेगी रामायण
नितीश तिवारी की रामायण के लिए तकरीबन 825 करोड़ का बजट रखा गया है। इसमें रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रामायण मूवी पर दिए सवालों के जवाब
हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर द्वारा रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने पर रिएक्ट किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
राम का किरदार कैसे निभाएंगे रणबीर कपूर ?
महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में दिखाए जाने को लेकर अपनी चिंताएं जताई है।
Image credits: Social Media
Hindi
बेहद खूंखार था एनिमल का किरदार
मुकेश खन्ना ने कहा कि रणबीर ने एनिमल मूवी में नेगेटिव शेड का किरदार निभाया है। ऐसे में उनकी छवि राम के खिलाफ जा सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में बोले मुकेश खन्ना
भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर की कास्टिंग के बारे में कम्पेयर करने पर वे बोलने से बचते रहे, उन्होंने कहा कि उनपर आरोप लगेगा कि वे वायस्ड हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रणबीर कपूर को बताया बेहतरीन ए्क्टर
मुकेश खन्ना ने कहा, हमारे रणबीर कपूर खानदान के चिराग हैं, बहुत अच्छे एक्टर हैं। उनकी जिंदगी भी ऐसी नहीं है जो आप राम के खिलाफ बोल सकें।
Image credits: instagram
Hindi
एनिमल के इमेज से निकलना नहीं होगा आसान
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि अभी-अभी एनिमल किया है, उस फिल्म में उनके नेगेटिव शेड को उजागर किया गया था। मुझे उम्मीद है कि इससे इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी ।"
Image credits: instagram
Hindi
अरुण गोविल हैं राम के लिएआइडल
मुकेश खन्ना ने यह भी कहा, "अगर रामायण बनाएंगे हो, तो अरुण गोविल के साथ कम्पेयर होगा ।
Image credits: instagram
Hindi
महाभारत बनेगी तो उसके कैरेक्टर से होगी तुलना
भीष्म पितामह बनाते हो तो मुकेश खन्ना के साथ तुलना होगी, चाहे आप चाहें या ना चाहें, क्योंकि उन्हें एक आइकन बना दिया है।"