Bollywood

2023 की 12 फ़िल्में 100 CR क्लब में, लेकिन नहीं टूट सका 2019 का रिकॉर्ड

Image credits: Facebook

2023 में लगा 100 करोड़ी फिल्मों का अंबार

2023 में 100 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी फिल्मों का अंबार खड़ा हुआ है। अब तक 12 फ़िल्में यह करिश्मा कर चुकी हैं। फिर भी अब 4 साल पुराना यानी 2019 का रिकॉर्ड नहीं टूट पाएगा।

Image credits: Facebook

अभी 2018 के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंचा 2023

2023 अभी तक 100 करोड़ क्लब के मामले में 2018 के रिकॉर्ड (13 हिंदी फिल्में) तक नहीं पहुंचा है। लेकिन क्रिसमस वीक में आ रहीं 'डंकी' और 'सालार' की बदौलत यह इसे पार कर सकता है।

Image credits: Facebook

2019 का रिकॉर्ड इस साल नहीं टूट पाएगा

अगर SRK की 'डंकी', प्रभास की 'सालार' 100 करोड़ क्लब में शामिल होती हैं तो 2023 की ऐसी फिल्मों का आंकड़ा 14 ही पहुंचेगा, जबकि 2019 में रिकॉर्ड 17 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंची थीं।

Image credits: Facebook

2019 की ये फ़िल्में 100 करोड़ में पहुंची थीं

एवेंजर्स, वॉर, कबीर सिंह, उरी, भारत, गुड न्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, द लॉयन किंग, केसरी, टोटल धमाल, छिछोरे, सुपर 30, दबंग 3, साहो, ड्रीम गर्ल, गली बॉय, बाला, दे दे प्यार दे।

Image credits: Facebook

2023 में इन 12 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई

जवान, पठान, ग़दर 2, एनिमल, टाइगर 3, द केरल स्टोरी, RARKPK, OMG 2, तू झूठी मैं मक्कार, आदिपुरुष, ओपनहाइमर, मिशन इम्पॉसिबल, किसी का भाई किसी की जान, Fast X, ड्रीम गर्ल 2।

Image credits: Facebook

हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म देने में 2023 ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड

2023 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'जवान' ने 643.87 करोड़ रुपए कमाए। जबकि इससे पहले 2017 में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म 'बाहुबली 2' के रूप में मिली थी, जिसने करीब 511 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook

2023 में 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई वाली 3 फ़िल्में आईं

2023 ने 2017 का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई वाली तीन फ़िल्में 'ग़दर 2' (कमाई: 525.45 करोड़), 'पठान' (कमाई: 543.05 करोड़) और 'जवान' (कमाई: 643.87 करोड़) दीं।

Image credits: Facebook

नोट :

सभी आंकड़े केवल हिंदी या फिर अन्य भाषाओं की फिल्मों के हिंदी वर्जन के सिर्फ भारत में कमाई के हैं। ये आंकड़े बॉलीवुड हंगामा से साभार लिए गए हैं।

Image credits: Facebook