रणदीप हुड्डा बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन एक्टर में शुमार किए जाते हैं। जाट के लिए वे खूंखार अवतार में दिखाई दिए हैं।
एक जालिम और क्रूर गैंगस्टर रणतुंगा के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने अपने फिजिक को बदला है।
रणदीप ने रणतुंगा के लिए खुद को पूरी तरह से किरदार में ढाल लिया है, मशल्स मैन बनने के अलावा उन्होने डायलॉग डिलीवरी के लिए खूब मेहनत की है।
सनी देओल की जाट में खूंखार विलेन दिखने के लिए उन्होंने अपने नेचुरल बाल बढ़ाए हैं, इसके लिए उन्होंने किसी बिग का इस्तेमाल नहीं किया है।
रणदीप हुड्डा ने जाट के लिए बड़े बदलाव किए हैं, अपने बाल बढ़ाने से लेकर अपनी फ़िज़िक पर काम करने तक, उन्होंने रणतुंगा बनने के लिए खुद को पूरी बदल दिया है।
जाट में रणदीप हुड्डा अब खलनायकी को नए तरीके से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं, इससे पहले स्क्रीन पर इतना भयानक अवतार नहीं देखा गया है।
24 मार्च 2025 को जाट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रणदीप हुड्डा और सनी देओल की अवेटेड मूवी जाट 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी ।