Jaat में खूंखार विलेन बने रणदीप हुड्डा, फसल की तरह बोई लाशें
Bollywood Mar 24 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@randeep hooda
Hindi
जाट में सनी देओल से मुकाबला क रहे रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन एक्टर में शुमार किए जाते हैं। जाट के लिए वे खूंखार अवतार में दिखाई दिए हैं।
Image credits: @randeep hooda
Hindi
रणतुंगा के किरदार में खौफनाक दिखे रणदीप
एक जालिम और क्रूर गैंगस्टर रणतुंगा के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने खुद को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने अपने फिजिक को बदला है।
Image credits: @randeep hooda
Hindi
रणदीप ने हर फील्ड में की खूब मेहनत
रणदीप ने रणतुंगा के लिए खुद को पूरी तरह से किरदार में ढाल लिया है, मशल्स मैन बनने के अलावा उन्होने डायलॉग डिलीवरी के लिए खूब मेहनत की है।
Image credits: @randeep hooda
Hindi
रणदीप ने बढ़ाए बेतरतीब बाल
सनी देओल की जाट में खूंखार विलेन दिखने के लिए उन्होंने अपने नेचुरल बाल बढ़ाए हैं, इसके लिए उन्होंने किसी बिग का इस्तेमाल नहीं किया है।
Image credits: @randeep hooda
Hindi
रणतुंगा के किरदार में दिखेंगे रणदीप
रणदीप हुड्डा ने जाट के लिए बड़े बदलाव किए हैं, अपने बाल बढ़ाने से लेकर अपनी फ़िज़िक पर काम करने तक, उन्होंने रणतुंगा बनने के लिए खुद को पूरी बदल दिया है।
Image credits: @randeep hooda
Hindi
फिल्म मेकर का दावा
जाट में रणदीप हुड्डा अब खलनायकी को नए तरीके से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं, इससे पहले स्क्रीन पर इतना भयानक अवतार नहीं देखा गया है।
Image credits: @randeep hooda
Hindi
इस तारीख को रिलीज हो रही जाट
24 मार्च 2025 को जाट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रणदीप हुड्डा और सनी देओल की अवेटेड मूवी जाट 10 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी ।