Jamal Kudu गाने ने धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की सफल वापसी सिल्वर स्क्रीन पर करा दी है।
इस सॉन्ग में उनका हुक स्टेप बेहद पसंद किया गया है। इसमें वे सिर पर कांच की गिलास रखकर डांस करते नज़र आ रहे हैं।
जमाल कुडू गाने का हुक स्टेप को मौलिकता पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल कुछ फैंस ने इसे रेखा की मूवी बीबी हो तो ऐसी की कॉपी बताया है।
एक फैंस ने दावा किया है कि रेखा का सुपरहिट गाना सासु जी तूने मेरी कदर ना जानी में जमाल कुडु जैसा हुक स्टेप किया गया था।
फैंस का दावा कर रहे हैं कि एक्चुअल में साल 1988 में रिलीज मूवी बीवी हो तो ऐसी में रेखा ये स्टेप कर चुकी हैं।
रेखा को एक गिलास को अपने सिर पर रखे हुए डांस करते देखा जा सकता है। ये क्लिप और तस्वीरें अब ऑनलाइन वायरल हो रही हैं।
2014 में अक्षय के साथ ऑफर हुई मूवी, 2024 में मिला मौका, चमकी किस्मत
90s में फिल्मों की जान थे ये 10 सपोर्टिंग स्टार्स, जानिए अब कहां हैं?
कोई छठी तो कोई 10वीं पास, जानिए कौन हैं B-Town के कम पढ़े लिखे Stars?
Elvish Yadav पर ED का शिकंजा, Snake Venom सप्लाई करना पड़ा महंगा