सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सीनियर एक्ट्रेस रेखा की कांजीवरम साड़ी में बेहद स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश डीवा हैं रेखा
मनीष मल्होत्रा ने रेखा के फैशन स्टेटमेंट की तारीफ करते हुए उन्हें फैशन आइकॉन बतााय है।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीरें
मनीष मल्होत्रा ने रेखा के द्वारा डिफरेंट मौकों पर पहनी गई कांजीवरण साड़ी और एक्ट्रेस के अंदाज को पेश किया है।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
मनीष ने की रेखा के स्टाइल की तारीफ
मनीष मल्होत्रा ने रेखा के साड़ी लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने उमराव जान एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट की जमकर तारीफ की है।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
मनीष मल्होत्रा ने लिखा शानदार कैप्शन-
"ट्रेडीशनल, प्योर, क्लासिक ब्लैक एन गोल्ड कांजीवरम साड़ी में आइकॉनिक और थियोएंडओनली #REKHA रीगल और स्टनिंग ..
Image credits: @manish malhotra
Hindi
रेखा की फेवरेट है ये साड़ी
रेखा ने बोर्डो विंटेज मखमली ब्लाउज के साथ एक बार फिर कांजीवरण साड़ी को रिपीट किया। इसे ट्रेडीशनल सदरी से इंस्पायर टिपिकल गोल्ड की जरदोजी कढ़ाई से सजाया गया था ।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
साड़ी वही, ब्लाऊज किया चेंज
मनीष ने बताया कि हमारे एटेलियर में इसे हाथ से कढ़ाई किया गया था, जिसे उन्होंने विंटेज मखमल के साथ रिपीट किया था।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
हैंड एम्ब्रायडरी ने बनाया साड़ी को खास
मनीष मल्होत्रा ने इसकी डिटेल शेयर करते हुए बताया, ये क्लासिक ब्लैक और गोल्ड कांजीवरम साड़ी के लिए जरदोज़ी हाथ की कढ़ाई वाला बॉर्डर है।
Image credits: @manish malhotra
Hindi
सलमान के साथ रेखा
सलमान खान के शो में रेखा ने गोल्डन कांजीवरम में अपना लुक फ्लान्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था।