Hindi

Re-release के बाद इन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, जानें TOP पर कौन

Hindi

5. रॉकस्टार

फिल्म 'रॉकस्टार' ने री-रीलीज के बाद 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

4. शोले

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' ने दोबारा रिलीज होने के बाद 13 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

3. ये जवानी है दीवानी

ये जवानी है दीवानी साल 2013 में रिलीज हुई थी। हालांकि, दोबारा रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

2. तुम्बाड

साल 2018 में रिलीज हुई 'तुम्बाड' ने दोबारा रिलीज होने के बाद 30.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1. सनम तेरी कसम

सनम तेरी कसम साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने के बाद 42.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media

उम्र को मात देती हैं 50+ ये 10 हीरोइन, इनमें एक धर्मेन्द्र की बहू भी

Akshay Kumar ने बताई बॉलीवुड एक्टर्स की सबसे बड़ी कमी, खुद बताया सूरज?

Women's Day: 6 सबसे कमाऊ Female Centric Movies, जानिए नं. 1 पर कौन?

जॉन अब्राहम की 22 साल पुरानी वो मूवी, कैटरीना को किया आउट,बनी डिजास्टर