जॉन अब्राहम की 22 साल पुरानी वो मूवी, कैटरीना को किया आउट,बनी डिजास्टर
Hindi

जॉन अब्राहम की 22 साल पुरानी वो मूवी, कैटरीना को किया आउट,बनी डिजास्टर

आधी कीमत भी वसूल  नहीं पाई थी साया
Hindi

आधी कीमत भी वसूल नहीं पाई थी साया

जॉन अब्राहम की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी को 3 करोड़ में बनाया गया था। रिलीज के बाद इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 1.5 करोड़ कमाए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
अनुराग बसु ने किया था साया को डायरेक्ट
Hindi

अनुराग बसु ने किया था साया को डायरेक्ट

साया एक सुपरनैचुरल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, इसका डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था और इसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यस किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
जॉन अब्राहिम के साथ तारा शर्मा बनीं लीड एक्ट्रेस
Hindi

जॉन अब्राहिम के साथ तारा शर्मा बनीं लीड एक्ट्रेस

इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ तारा शर्मा और महिमा चौधरी भी थे। कैटरीना कैफ भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन उन्हें एक शॉट के बाद ही बाहर कर दिया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैमरा पर एक डायलॉग बोलते ही किया गया बाहर

कैटरीना कैफ ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अनुराग बसु की फिल्म साया में सिर्फ एक शॉट देने के बाद उन्हें तारा शर्मा से रिप्लेस कर दिया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

साया से हुई कैटरीना बाहर

कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड बबल से कहा, "मुझे साया नाम की फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया, जो जॉन अब्राहम और तारा शर्मा के साथ अनुराग बसु की फिल्म थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कैटरीना कैफ को हुई निराशा

एक शॉट शूट करने के बाद बाहर किया गया, उस समय, मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। ऐसा लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है।"

Image credits: instagram- Katrina Kaif
Hindi

कैट ने बूम से किया डेब्यू

हालांकि, साया से निकालने के बावजूद कैटरीना कैफ पीछे नहीं हटीं। आखिरकार उन्होंने उसी साल बूम से अपना डेब्यू किया।

Image credits: instagram- Katrina Kaif

70 के दशक की वो टॉप एक्ट्रेस, दुबई में हो गया था कांड? खुद बताई आपबीती

वो एक्टर जिसने किया गजब Transformation,बॉलीवुड ने फिर बैठाया सिर-आंखों

कौन है Anupam Kher की पहली पत्नी, जिनसे सालभर में हो गया था तलाक

मार्च में फिर से रिलीज हो रहीं ये 8 फ़िल्में, 7 तो एक ही दिन आ रहीं