70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी खूब हिट रही थी।
रेडिट पर AMA सेशन में एक फैंस ने कहा कि वे अपने बचपन में जीनत अमान को परबीन बॉबी समझ लिया करते थे। दोनों को पहचानने में उन्हें बहुत कनफ्यूजन हो जाया करता था।
इस पर जीनत ने लिखा, "यह एक बहुत ही आम मिस्टेक थी। परवीन की हाइट मेरे बराबर थी, वे बहुत खूबसूरत थीं, इसलिए मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था।
जीनत ने बताया कि दुबई में एक बहुत ही अजीब पल था जब एक महिला यह सोचकर मुझ पर फिदा हो गई कि मैं परवीन हूं, लेकिन यह उनके गुजर जाने के बाद की बात है।
परबीन बॉबी बुलाए जाने पर जीनत चौंक गई थीं, इसके बाद उन्होंने इस फैंस को भरे मन से बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
वहीं जीनत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि उन्हें इस दौर में मौका मिला होता तो वे बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा का किरदार निभाना चाहती हैं।