70 के दशक की वो टॉप एक्ट्रेस, दुबई में हो गया था कांड? खुद बताई आपबीती
Hindi

70 के दशक की वो टॉप एक्ट्रेस, दुबई में हो गया था कांड? खुद बताई आपबीती

जीनत अमान टॉप एक्ट्रेसेस में थी शुमार
Hindi

जीनत अमान टॉप एक्ट्रेसेस में थी शुमार

70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी खूब हिट रही थी।

Image credits: instagram
फैंस ने जीनत को बताया अपना एक्सपीरिएंस
Hindi

फैंस ने जीनत को बताया अपना एक्सपीरिएंस

रेडिट पर AMA सेशन में एक फैंस ने कहा कि वे अपने बचपन में जीनत अमान को परबीन बॉबी समझ लिया करते थे। दोनों को पहचानने में उन्हें बहुत कनफ्यूजन हो जाया करता था।

Image credits: instagram
जीनत तो इस कनफ्यूजन से हो जाती थीं खुश
Hindi

जीनत तो इस कनफ्यूजन से हो जाती थीं खुश

इस पर जीनत ने लिखा, "यह एक बहुत ही आम मिस्टेक थी। परवीन की हाइट मेरे बराबर थी, वे बहुत खूबसूरत थीं, इसलिए मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था।

Image credits: instagram
Hindi

दुबई में जीनत को समझ लिया परवीन बॉबी

जीनत ने बताया कि दुबई में एक बहुत ही अजीब पल था जब एक महिला यह सोचकर मुझ पर फिदा हो गई कि मैं परवीन हूं, लेकिन यह उनके गुजर जाने के बाद की बात है।

Image credits: Instagram
Hindi

फैंस ने बुलाया परबीन बॉबी का नाम लेकर

परबीन बॉबी बुलाए जाने पर जीनत चौंक गई थीं, इसके बाद उन्होंने इस फैंस को भरे मन से बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इस किरदार से प्रभावित हैं जीनत अमान

वहीं जीनत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि उन्हें इस दौर में मौका मिला होता तो वे बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा का किरदार निभाना चाहती हैं।

Image credits: Instagram

वो एक्टर जिसने किया गजब Transformation,बॉलीवुड ने फिर बैठाया सिर-आंखों

कौन है Anupam Kher की पहली पत्नी, जिनसे सालभर में हो गया था तलाक

मार्च में फिर से रिलीज हो रहीं ये 8 फ़िल्में, 7 तो एक ही दिन आ रहीं

तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप ? इस बात पर हुए जुदा