अनुपम खेर 70 साल के हो गए हैं। 1955 में शिमला में अनुपम ने 2 शादियां की हैं। उनकी दूसरी पत्नी किरण खेर को सभी जानते हैं। आपको उनकी पहली पत्नी मधुमालती के बारे में बताते हैं।
अनुपम खेर-मधुमालती साथ में कॉलेज में पढ़ते थे। साथ पढ़ाई करने के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती थी। 1979 में दोनों ने शादी कर ली थी।
अनुपम खेर-मधुमालती की शादीशुदा जिंदगी में जल्दी ही दरार आ गई। दोनों की शादी सालभर भी नहीं चल पाई और तलाक हो गया।
अनुपम खेर से तलाक होने के बाद मधुमालती ने डायरेक्टर-राइटर रंजीत कपूर से शादी की। हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और तलाक हो गया। अब मधुमालती अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।
मधुमालती जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी फिल्मों में भी किया है। साथ ही वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
मधुमालती ने डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर: एक प्रेमकथा में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल की बड़ी मां का रोल प्ले किया था।
मधुमालती ने देस हो या परदेस, मिनी पंजाब, दे दे प्यार दे, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, हमसफर, सोनू के टूटी की स्वीटी जैसी कई फिल्मों में काम किया।