तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा तकरीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन ताजा ख़बरों की मानें तो उनका रिश्ता टूट गया है। दोनों ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया है।
तमन्ना-विजय का रिश्ता टूटने की बात तब सामने आई, जब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल से कपल फोटोज डिलीट कर दीं। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों आगे हमेशा दोस्त बनकर रहेंगे।
एक्टर विजय वर्मा से पहले तमन्ना भाटिया का नाम 3 लोगों से जुड़ा। खास बात यह है कि इनमें से दो क्रिकेटर हैं और तीसरा डॉक्टर है। जानिए इन तीनों शख्स के बारे में...
तमन्ना और विराट ने एक विज्ञापन में साथ काम किया था। कहा जाता है कि इसकी शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। लेकिन इस बारे में कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
अपुष्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग तमन्ना भाटिया का अफेयर रहा। दोनों को एक ज्वैलरी शॉप पर साथ देखा गया और उनकी शादी की अफवाह उड़ गई थी।
तमन्ना भाटिया का नाम एक यूएस बेस्ड डॉक्टर के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि, खुद एक्ट्रेस ने इन ख़बरों का खंडन किया था और इन्हें कोरी अफवाह बताया था।