राशा टंडन की मां रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही है। वे फिल्म मेकर रवि टंडन और वीना टंडन की बेटी हैं।
फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद रवीना टंडन के लिए फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था। इंडिया टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया था।
रवीना ने बताया कि कैसे उन्होंने फर्श साफ करने और दूसरों छोटे-मोटे काम करके फिल्मी दुनिया में अपनी यात्रा शुरू की।
रवीना ने अपनी बात की डिटेल में कहा कि मैंने स्टूडियो, स्टॉल के फर्श और यहां के साज सामानों की क्लीनिंग भी वही करती थीं।
रवीना टंडन को सलमान खान स्टारर फिल्म पत्थर के फूल से बड़ा ब्रेक मिला था। ये फिल्म बड़ी सफल हुई थी। इसके बाद वह रातों-रात स्टार बन गईं थीं।
1994 में रवीना टंडन ने दस फिल्मों में काम किया, ज्यादातर हिट रही हैं। इनमें से चार फिल्में- मोहरा, दिलवाले, आतिश और लाडला- साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में थीं।
रवीना ने साल 2021 में थ्रिलर वेब सीरीज़ अरण्यक में ओटीटी डेब्यू के साथ एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की है।
रवीना केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों, कर्मा कॉलिंग जैसी वेब सीरीज़ में दिखाई दी हैं। वहीं बीते साल रिलीज Patna Shuklla में वकील के किरदार में रवीना ने तारीफें बटोरी थीं।
रवीना टंडन लग्जरी लाइफ जीती हैं। मीडिया रिपोर्टस में उनकी कुल संपत्ति 166 करोड़ रुपये बताई जाती है।