स्टूडियो में लगाया पोंछा, सलमान की बनी एक्ट्रेस, दनादन हिट फिल्में दीं
Bollywood Mar 06 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
रवीना का फिल्मी बैक ग्राउंड
राशा टंडन की मां रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही है। वे फिल्म मेकर रवि टंडन और वीना टंडन की बेटी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना को नहीं मिला स्टार किड होने का फायदा
फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद रवीना टंडन के लिए फिल्मी सफर इतना आसान नहीं था। इंडिया टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया था।
Image credits: instagram
Hindi
रवीना का स्ट्रगल
रवीना ने बताया कि कैसे उन्होंने फर्श साफ करने और दूसरों छोटे-मोटे काम करके फिल्मी दुनिया में अपनी यात्रा शुरू की।
Image credits: Instagram
Hindi
रवीना करती थी साफ-सफाई का काम
रवीना ने अपनी बात की डिटेल में कहा कि मैंने स्टूडियो, स्टॉल के फर्श और यहां के साज सामानों की क्लीनिंग भी वही करती थीं।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
सलमान खान के साथ किया डेब्यू
रवीना टंडन को सलमान खान स्टारर फिल्म पत्थर के फूल से बड़ा ब्रेक मिला था। ये फिल्म बड़ी सफल हुई थी। इसके बाद वह रातों-रात स्टार बन गईं थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
रवीना ने दीं दनादन हिट मूवी
1994 में रवीना टंडन ने दस फिल्मों में काम किया, ज्यादातर हिट रही हैं। इनमें से चार फिल्में- मोहरा, दिलवाले, आतिश और लाडला- साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
छोटे पर्दे पर की रवीना ने वापसी
रवीना ने साल 2021 में थ्रिलर वेब सीरीज़ अरण्यक में ओटीटी डेब्यू के साथ एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की है।
Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi
केजीएफ 2 में रवीना का दमदार रोल
रवीना केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों, कर्मा कॉलिंग जैसी वेब सीरीज़ में दिखाई दी हैं। वहीं बीते साल रिलीज Patna Shuklla में वकील के किरदार में रवीना ने तारीफें बटोरी थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
रवीना की संपत्ति
रवीना टंडन लग्जरी लाइफ जीती हैं। मीडिया रिपोर्टस में उनकी कुल संपत्ति 166 करोड़ रुपये बताई जाती है।