Hindi

तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप ? इस बात पर हुए जुदा

Hindi

शादी करने वाले थे तमन्ना और विजय ?

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने फैंस के साथ एक-दूसरे के साथ होने की खबर शेयर की थी, तो दोनों के फैंस एक्साइटेड हो गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी के अनाउंसमेंट का था इंतजार

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की शादी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रहीं थी। उम्मीद थी कि दोनों साल 2025 में एक दूसरे का हाथ थाम लेंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अलग हो गए तमन्ना-विजय ?

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के परिवार भी इस शादी से बहुत खुश थे। हालांकि, सूत्रों ने खुलासा किया कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस जानना चाहते हैं रिश्ते की सच्चाई

हाल ही में तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं थी, तो फैंस हैरान रह गए । लेकिन दोनों अलग क्यों हुए ?

Image credits: Social Media
Hindi

दोनों के नहीं मिल रहे थे विचार

सियासत डेली द्वारा शेयर की गई एक नई रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना और विजय ने अपने फ्यूचर को लेकर अलग-अलग विचारों की वजह से अलग होने का फैसला किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

तमन्ना बनना चाहती थीं दुल्हन

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तमन्ना शादी के बंधन में बंधने और घर बसाने के लिए 'एक्साइटेड' थीं। हालांकि, विजय इसके लिए तैयार नहीं थे।

Image credits: @vijay varma
Hindi

इस बात पर हो गए दोनों अलग

कथित तौर पर शादी के मुद्दे पर अक्सर दोनों के बीच बहस हो जाती थी। विवाद बढ़ता चला गया, आखिरकार दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया।

Image credits: @vijay varma
Hindi

लस्ट स्टोरी ने बढ़ाई नजदीकियां

तमन्ना और विजय ने साल 2023 की मूवी लस्ट स्टोरीज में साथ काम किया था। इस दौरान दोनों साथ में पार्टियों में जाने लगे।फिर उनके बीच अफेयर हो गया था।

Image credits: Our own

2 क्रिकेटर, एक डॉक्टर, विजय वर्मा से पहले इन 3 से जुड़ा तमन्ना का नाम!

स्टूडियो में लगाया पोंछा, सलमान की बनी एक्ट्रेस, दनादन हिट फिल्में दीं

वो टॉप एक्ट्रेस जिसने अमेरिका के मंदिर में की शादी,फिर चली गई याददाश्त

वो डायरेक्टर, जिसने 20 साल में बनाईं 23 फ़िल्में, एक भी हिट ना हुई