वो एक्टर जिसने किया गजब Transformation,बॉलीवुड ने फिर बैठाया सिर-आंखों
Hindi

वो एक्टर जिसने किया गजब Transformation,बॉलीवुड ने फिर बैठाया सिर-आंखों

फरदीन खान का जन्मदिन
Hindi

फरदीन खान का जन्मदिन

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान 8 मार्च को अपना 51 वां सेलीब्रेट करेंगे। उनका जन्म साल 1974 में मुंबई में हुआ था।

Image credits: social media
प्रेम अगन से किया डेब्यू
Hindi

प्रेम अगन से किया डेब्यू

फरदीन खान ने दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे ने साल 1998 की रिलीज मूवी प्रेम अगन से अपनी शुरुआत की थी।

Image credits: social media
फरदीन की ऐवरेज फिल्में
Hindi

फरदीन की ऐवरेज फिल्में

फरदीन खान ने 'प्यार तूने क्या किया' (2000), 'जंगल' (2000), 'हम हो गए आपके' (2001), 'खुशी' (2002), 'देव' (2004), 'प्यारे मोहन' (2005), 'लाइफ पार्टनर' (2009) फिल्मों में काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

एक्टर का फिजिक बदला तो काम मिलना हुआ बंद

एक्टिंग करियर के दौरान  फरदीन खान का डील डौल बेतरतीब तरीके से बढ़ गया था। इस वजह से उन्हें फिल्में मिलना भी बंद हो गई थीं ।

Image credits: social media
Hindi

इन फिल्मों के बाद हुए गायब

ऑल द बेस्‍ट, दूल्‍हा मिल गया, लाइफ पार्टनर फिल्मों के बाद फरदीन खान अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए थे।

Image credits: social media
Hindi

फरदीन ने एक दशक बाद की वापसी

तकरीबन 11 साल बाद फरदीन खान ने कमबैक किया। उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के साथ दर्शकों को भी सरप्राइज कर दिया था। ले भंसाली की हीरामंडी में नजर आए थे।  

Image credits: social media
Hindi

फरदीन ने वर्क आउट कर घटाया वजन

फरदीन खान ने फिल्मों में वापसी के लिए 18 किलो वजन किया था। उनकी फिटनेस ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

फरदीन हो गए थे ओवह्रवेट

फरदीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने हेल्दी डाइट लेनी शुरू की, वर्कआउट करके छह महीने में 18 किलो वजन घटाया है। लेकिन अभी भी 35 फीसदी और वेट करना का टारगेट है।

Image credits: social media

कौन है Anupam Kher की पहली पत्नी, जिनसे सालभर में हो गया था तलाक

मार्च में फिर से रिलीज हो रहीं ये 8 फ़िल्में, 7 तो एक ही दिन आ रहीं

तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप ? इस बात पर हुए जुदा

2 क्रिकेटर, एक डॉक्टर, विजय वर्मा से पहले इन 3 से जुड़ा तमन्ना का नाम!