बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान 8 मार्च को अपना 51 वां सेलीब्रेट करेंगे। उनका जन्म साल 1974 में मुंबई में हुआ था।
फरदीन खान ने दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे ने साल 1998 की रिलीज मूवी प्रेम अगन से अपनी शुरुआत की थी।
फरदीन खान ने 'प्यार तूने क्या किया' (2000), 'जंगल' (2000), 'हम हो गए आपके' (2001), 'खुशी' (2002), 'देव' (2004), 'प्यारे मोहन' (2005), 'लाइफ पार्टनर' (2009) फिल्मों में काम किया है।
एक्टिंग करियर के दौरान फरदीन खान का डील डौल बेतरतीब तरीके से बढ़ गया था। इस वजह से उन्हें फिल्में मिलना भी बंद हो गई थीं ।
ऑल द बेस्ट, दूल्हा मिल गया, लाइफ पार्टनर फिल्मों के बाद फरदीन खान अचानक सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए थे।
तकरीबन 11 साल बाद फरदीन खान ने कमबैक किया। उनके ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के साथ दर्शकों को भी सरप्राइज कर दिया था। ले भंसाली की हीरामंडी में नजर आए थे।
फरदीन खान ने फिल्मों में वापसी के लिए 18 किलो वजन किया था। उनकी फिटनेस ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।
फरदीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने हेल्दी डाइट लेनी शुरू की, वर्कआउट करके छह महीने में 18 किलो वजन घटाया है। लेकिन अभी भी 35 फीसदी और वेट करना का टारगेट है।