रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ( Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani ) का टीज़र रिलीज़ हो गया है।
Image credits: varindertchawla instagram
Hindi
रणवीर- आलिया ने दिलाई DDLJ की याद
RARKPK में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल की याद दिला रही है ।
Image credits: varindertchawla instagram
Hindi
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखा 90 के दशक वाला अंदाज़
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीज़र में 90 के दशक का करन जौहर के लार्जर दैन लाइफ वाला अंदाज़ नज़र आ रहा है। वहीं RARKPK के टीज़र ने रोमांटिक कनेक्शन की उम्मीद बढ़ा दी है ।
Image credits: varindertchawla instagram
Hindi
करन जौहर की डायरेक्शन में वापसी
'ऐ दिल है मुश्किल' के सात साल बाद करन जौहर डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं ।
Image credits: varindertchawla instagram
Hindi
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पिक्चराइजेशन है लार्जर दैन लाइफ
करन जौहर की फिल्मों में बड़े- बड़े सेट, खूबसूरत लोकेशन, स्टाइलिश आउटफिट और बड़ी स्टार कास्ट मूवी को लार्जर दैन लाइफ बनाती है।
Image credits: varindertchawla instagram
Hindi
मल्टी स्टारर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
RARKPK में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी जैसे मंझे हुए स्टार एक्टिंग का जौहर दिखाते नज़र आएंगे ।