SRK की 'जवान' का एक टिकट 1100 रुपए का, फिर भी मिनटों में सब बिक गए
Hindi

SRK की 'जवान' का एक टिकट 1100 रुपए का, फिर भी मिनटों में सब बिक गए

'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू
Hindi

'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' का ट्रेलर आने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि, यह बुकिंग अभी सिलेक्टेड सर्किट्स में ही शुरू हुई है।

Image credits: Twitter
'जवान' को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पॉन्स
Hindi

'जवान' को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पॉन्स

'जवान' को एडवांस बुकिंग के मामले में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही मिनट्स के अंदर इसके टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं।

Image credits: Twitter
1100 रुपए तक में बिके 'जवान' के टिकट
Hindi

1100 रुपए तक में बिके 'जवान' के टिकट

रिपोर्ट्स की मानें तो ठाणे में 'जवान' के टिकट की कीमत 1100 रुपए तक गई है। खास बात यह है कि एडवांस बुकिंग में ये टिकट्स महज 15 मिनट के अंदर बिक गए।

Image credits: Twitter
Hindi

इन सेंटर्स में खुली 'जवान' की एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' की एडवांस बुकिंग USA, UAE, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरबिया और जर्मनी जैसे इंटरनेशनल मार्केट के साथ-साथ भारत में मुंबई के चुनिंदा सेंटर्स पर ओपन की गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

3 भाषाओं में रिलीज होगी 'जवान'

एटली कुमार के निर्देशन में बनी 'जवान' 7 सितम्बर को रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी पर्दे पर उतारा जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

शाहरुख़ खान का 'जवान' में होगा डबल रोल

रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' में शाहरुख़ खान डबल रोल में नजर आएंगे। उनकी एक भूमिका चोर की होगी तो दूसरी में वे इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

'जवान' में इन स्टार्स की अहम भूमिका

'जवान' में शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Twitter

'ग़दर 2' को एंटी-पाकिस्तानी कहने पर भड़के सनी देओल, बोले - सीरियसली...

ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास

शादी से पहले प्रेग्नेंट, 3 सेलेब्स से जुड़ा नाम, जानें कौन है ये हसीना

इंडिया की तीसरी सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी Gadar 2, अब इनपर निशाना