सलमान खान की बहन या जीजा कौन ज्यादा अमीर, जानिए दोनों की नेट वर्थ
Bollywood Apr 21 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
रुस्लान के प्रमोशन में व्यस्त आयुष शर्मा
सलमान खान के बहनोई यानी अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा की अगली फिल्म 'रुस्लान' 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। आयुष इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
आयुष शर्मा की हर फिल्म में तीन-तीन साल का अंतर
आयुष शर्मा ने 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें 2021 में 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया और अब 2024 में उनकी फिल्म 'रुस्लान' आ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी थी आयुष शर्मा की फर्स्ट सैलरी
आयुष शर्मा जब मुंबई आए थे, तब सिर्फ 19 साल के थे और कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट में उन्होंने काम किया था। उनका पहला ऐड गोदरेज के लिए था, जो उन्होंने 15 हजार रुपए में साइन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आयुष शर्मा ने दान कर दी थी पूरी पहली सैलरी
आयुष शर्मा को पहली सैलरी की कुल रकम में से सिर्फ 12 हजार रुपए मिले थे और उन्होंने पूरी की पूरी राशि सिद्धि विनायक मंदिर में दान कर दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
पिछली फिल्म के लिए आयुष शर्मा की फीस कितनी थी
आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' की फीस की जानकारी उपलब्ध नहीं। लेकिन पिछली फिल्म 'अंतिम' के लिए उन्हें 10-12 करोड़ रुपए मिले थे, जो उनकी पहली कमाई के मुकाबले 799,000% थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी संपत्ति के मालिक हैं आयुष शर्मा
रिपोर्ट्स की मानें तो आज की तारीख में आयुष के पास लगभग 91 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी अर्पिता की नेट वर्थ 166 करोड़ रुपए है। यानी दोनों की साझा प्रॉपर्टी 297 करोड़ की है।