8 बॉलीवुड कपल ने की गुपचुप शादी, 1 की वेडिंग PIX अभी तक नहीं आई सामने
Bollywood Apr 21 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने चुपचाप इटली में 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी। अभी तक दोनों की शादी की फोटोज सामने नहीं आई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
संजय दत्त-मान्यता दत्त
संजय दत्त ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी 2008 में गुपचुप तरीके से की थी। शादी के बाद जब दोनों की फोटोज सामने आई तो सभी चौंक गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
जूही चावला-जय मेहता
जूही चावला-जय मेहता ने 1995 में शादी की थी। जूही ने अपने फिल्मी करियर पर कोई असर न पड़े इसलिए शादी की बात सालों तक छुपाकर रखी थी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिटी जिंटा-जीन गुडइनफ
प्रिटी जिंटा-जीन गुडइनफ ने 2016 में गुपचुप शादी की थी। प्रिटी ने 6 महीने तक अपनी शादी छुपाकर रखा था, इसके बाद शादी की फोटोज रिवील की थी।
Image credits: instagram
Hindi
अगंद बेदी-नेहा धूपिया
2018 में अंगद बेदी- नेहा धूपिया ने सीक्रेट मैरिज की थी। कपल की शादी की फोटोज जब सामने आई तो यह बात उड़ी थी कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
अमृता राव-आरजे अनमोल
अमृता राव ने 2016 में आरजे अनमोल से सीक्रेट मैरिज की थी। काफी टाइम बाद दोनों की शादी की खबर वायरल हुई थी। हालांकि, वेडिंग फोटोज सालों बाद सामने आई थी।
Image credits: instagram
Hindi
जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचाल
2014 में जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचाल ने चुपचाप शादी की थी। जब कुछ महीनों बाद दोनों की शादी की बात सामने आई तो बी टाउन खलबली मच गई थी, क्योंकि जॉन का नाम बिपाशा बसु के साथ जुड़ा था।
Image credits: instagram
Hindi
वत्सल सेठ-इशिता दत्ता
वत्सल सेठ-इशिता दत्ता ने 2017 में इसकॉन मंदिर में सीक्रेट शादी की थी। शादी करते वक्त ही अचानक उनकी वेडिंग डिटेल सामने आई थी।