भोपाल के नवाब है Saif,फ्लैग हाउस ही नहीं हजारों CR की संपत्ति के मालिक
Bollywood Jan 16 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
भोपाल-रायसेन में हजारों करोड़ की संपत्ति
सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) को भोपाल का नवाब कहा जाता है। पटौदी खानदान की हजार करोड़ से ज्यादा कीमती संपत्तियां यहां धूल फांक रही हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
खरबों में हा फ्लैग हाउस की कीमत
भोपाल में पटौदी फैमिली की पॉश इलाके में एक हजारों वर्ग मीटर में फैली कोठी है, इसे 'फ्लैग हाउस' कहा जाता है। फिलहाल अजीज मियां इसकी देखभाल कर रहे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
भोपाल में होटल में ठहरती पटौदी फैमिली
भोपाल का फ्लैग हाउस भले ही हजारों वर्ग मीटर में फैली कोठी हो, लेकिन मेंटेनेस ना होने की वजह से इसमें रुका नहीं जा सकता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
होटल में ही रुकते हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर प्रॉपर्टी के मामलों को निपटाने के लिए अक्सर भोपाल आते हैं। ये फैमिली राजधानी में होटल नूर-उस-सबाह में रुकता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सैफ के पिता को कहा जाता था भोपाल का नवाब
सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी अपनी मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद भोपाल में नवाब की संपत्ति के केयरटेकर बने थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सैफ की बुआ नानी थी भोपाल की राजकुमारी
afghan dynasty के पटौदी फैमिली मेंबर मंसूर अली खान पटौदी की बुआ आबिदा सुल्तान तत्कालीन भोपाल की प्रिंसेस थीं। बता दें कि नवाब पटौदी के नाना हमीदुल्लाह खान भोपाल के अंतिम नवाब थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
इस प्रॉपर्टी पर चल रहा विवाद
भोपाल स्थित औकाफ-ए-शाही को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। ये संपत्ति पटौदी फेमिली अपनी बताता है। रायसेन में भी हजारों एकड़ की जमीन पटौदी फैमिली की बताई जाती है।