Hindi

बुलेटप्रूफ कार के मालिक ये 7 स्टार्स, 3 के पास सलमान से 5 गुना महंगी!

Hindi

1. सलमान खान

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने 2 करोड़ की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल SUV दुबई से मंगाई है। वे पहले से ही लगभग 1.50 करोड़ की बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर के मालिक भी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान के पास बमप्रूफ मर्सिडीज बेंज S600 कार है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

3.आमिर खान

शाहरुख़ खान की तरह आमिर खान के पास भी बमप्रूफ मर्सिडीज बेंज S600 कार और इसकी कीमत भी 10 करोड़ के आसपास है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार है और यह एक बख्तरबंद कार है। ख़बरों की मानें तो इस कार की कीमत 8-10 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

5. ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के पास बख्तरबंद मर्सिडीज बेंज V-क्लास कार है। इस कार की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए आंकी जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.कंगना रनौत

कंगना रनौत के पास भी बख्तरबंद BMW 7-सीरीज 730LD है। कार की कीमत 1.50 करोड़ से 2 करोड़ रुपए तक आंकी जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

7. अजय देवगन

स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन दावा किया जाता है कि अजय देवगन के पास भी बुलेटप्रूफ कार है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Image credits: Social Media

'सिद्दीकी से बुरा हाल होगा..', किसे मिली गैंगस्टर की 'आखिरी' वॉर्निंग?

Lawrence Bishnoi का खौफ, सलमान खान ने खरीदी इतने CR की बुलेटप्रूफ कार!

2 शादी-2 बच्चे, 47 साल की बॉलीवुड हसीना ने बिकिनी में दिखाया किलर लुक

शादी के बाद पहली बार Karwa Chauth का व्रत रखेंगी यह 7 हसीनाएं