Bollywood

बॉलीवुड के सबसे बड़े बैड बॉय है संजय दत्त, ऐसे बने 'खलनायक'

Image credits: Instagram

64 साल के हुए संजय दत्त

संजय दत्त 29 जुलाई 2023 को 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे मशहूर एक्टर और पॉलीटीशियन सुनील दत्त और नर्गिस दत्त के बेटे हैं ।

Image credits: Facebook

बचपन से ही नशे के आदी हुए संजय दत्त

संजय दत्त महज 6 साल की उम्र में पिता की बची हुई सिगरेट उठाकर पीते हुए थे । वे अपनी मां नर्गिस से भी सिगरेट पीने की जिद करते थे ।

Image credits: Instagram

सुनील दत्त ने देखा संजू को नशा करते

 संजू को नशा करता देखे पिता सुनील दत्त ने उनकी एक बार जोरदार पिटाई कर दी थी । इसके बाद उन्होंने संजू को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था ।

Image credits: Instagram

संजय दत्त की नशे की वजह से नहीं टूटी 2 दिनों तक नींद

संजय दत्त ने छोटी उम्र में हर तरह का ड्रग्स ले लिया था । एक बार नशे की वजह से संजय दत्त दो दिनों तक सोते रहे थे ।

Image credits: Instagram

शूटिंग के दौरान भी नशा करते थे संजय दत्त

संजय दत्त अपनी डेब्यू फिल्म रॉकी की शूटिंग शुरू होने से पहले ही ड्रग एडिक्ट हो चुके थे । एक बार आउटडोर शूटिंग के दौरान पिता सुनील दत्त ने उन्हें नशा करते हुए पकड़ लिया था ।

Image credits: Getty

एक थप्पड़ पड़ते ही तोते की तरह बोलने लगे संजय दत्त

मार्च 1993 में मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे । इसमें संजय दत्त का नाम सामने आया था। जब पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा तो एक्टर ने पूरी सच्चाई बता दी थी ।

Image credits: Instagram

संजय दत्त ने काटी लंबी सज़ा

संजय दत्त को मुंबई बम ब्लास्ट में हथियार रखने के आरोप में दोषी पाया गया था । इसके लिए उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था ।

Image credits: instagram

संजू के सैकड़ों लड़कियों के साथ रहे संबंध

संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने तकरीबन 308 लड़कियों के साथ रिलेशन बनाए थे ।

Image credits: Instagram

संजय दत्त का तीन लड़कियों से एक साथ अफेयर

संजय दत्त ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनकी एक साथ तीन गर्लफ्रेंड थी, लेकिन कभी वो पकड़े नहीं गए। उनकी प्रेमिका यही सोचती थी कि वे बस उनसे प्यार करते थे। 

Image credits: instagram

ऋषि कपूर को मारने पहुंच गए थे उनके घर

संजय दत्त का टीना मुनीम के साथ अच्छी दोस्ती थी ।  उन्हें शक था कि टीना और ऋषि कपूर के बीच कुछ पक रहा है। इसके बाद वे ऋषि को मारने के लिए उनके घर पहुंच गए थे

Image credits: instagram