Hindi

इस एक्टर की मोहब्बत में पागल हुई ये हसीना, अपनों तक को नहीं पहचानती अब

Hindi

संजीव कुमार की 86वीं बर्थ एनिवर्सरी

संजीव कुमार की 9 जुलाई को 86 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1938 में सूरत गुजरात में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

संजीव कुमार की ट्रेजिक लाइफ

संजीव कुमार ने चाहे अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी जिंदगी ट्रेजडी से भरी रही। उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

संजीव कुमार से प्यार करती थी ये हसीना

आपको बता दें कि सुलक्षणा पंडित, संजीव कुमार से बेइंतहा मोहब्बत करती थी, लेकिन संजीव ने उनकी मोहब्बत को कभी कबूल नहीं किया।

Image credits: instagram
Hindi

सुलक्षणा पंडित ने की थी मिन्नतें

कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित ने संजीव कुमार से अपने प्यार का इजहार किया था। इतना ही नहीं उन्होंने संजीव से शादी करने की कई मिन्नतें भी की थी, लेकिन वे नहीं मानें।

Image credits: instagram
Hindi

संजीव कुमार की मोहब्बत में मानसिक संतुलन खोया

कहा जाता है कि संजीव कुमार के प्यार में सुलक्षणा पंडित इस हद तक डूब गई कि उन्होंने अपने करियर तक पर ध्यान देना छोड़ दिया था। और ऐसा वक्त भी आया जब वे मानसिक संतुलन खो बैठी थी।

Image credits: instagram
Hindi

सुलक्षणा पंडित की हालत खराब

संजीव कुमार की मौत के बाद सुलक्षणा पंडित की हालत और ज्यादा खराब हो गई थी। कुच साल पहले दिए इंटरव्यू में उनकी बहन विजेयता पंडित ने बताया था वे अपनों तक नहीं पहचानती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी से था संजीव कुमार को प्यार

आपको बता दें कि संजीव कुमार को हेमा मालिनी से मोहब्बत थी। लेकिन हेमा ने संजीव की जगह धर्मेंद्र को चुना और संजीव का दिल टूट गया।

Image credits: instagram
Hindi

ये है संजीव कुमार का असली नाम

संजीव कुमार ने फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया था। वैसे, उनका असली नाम हरीहर जेठालाल जरीवाला। वे एक गुजराती परिवार से थे।

Image credits: instagram
Hindi

1960 में किया था संजीव कुमार ने डेब्यू

संजीव कुमार ने 1960 में आई फिल्म हम हिन्दुस्तानी में एक छोटा सा रोल प्ले कर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

संजीव कुमार की फिल्में

संजीव कुमार ने खिलौना, कोशिश, परिचय, आंधी, मौसम, अंगूर, शोले, त्रिशूल, स्वर्ग नरक, सिलसिला जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram

अनंत की हल्दी का चढ़ा सलमान-रणवीर पर रंग, ये CELEBS रंगे नजर आए, PIX

Singham Again में ऐसा होगा श्वेता तिवारी का रोल, खुद ही कर दिया खुलासा

Ramayana एक्ट्रेस का Ranbir Kapoor पर खुलासा ! इस मामले में बताया Zero

Tripti Dimri के बच्चों का कौन पिता? Bad News लेकर निकले Vicky Kaushal