संजीव कुमार की 9 जुलाई को 86 वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1938 में सूरत गुजरात में हुआ था।
संजीव कुमार ने चाहे अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी जिंदगी ट्रेजडी से भरी रही। उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिला।
आपको बता दें कि सुलक्षणा पंडित, संजीव कुमार से बेइंतहा मोहब्बत करती थी, लेकिन संजीव ने उनकी मोहब्बत को कभी कबूल नहीं किया।
कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित ने संजीव कुमार से अपने प्यार का इजहार किया था। इतना ही नहीं उन्होंने संजीव से शादी करने की कई मिन्नतें भी की थी, लेकिन वे नहीं मानें।
कहा जाता है कि संजीव कुमार के प्यार में सुलक्षणा पंडित इस हद तक डूब गई कि उन्होंने अपने करियर तक पर ध्यान देना छोड़ दिया था। और ऐसा वक्त भी आया जब वे मानसिक संतुलन खो बैठी थी।
संजीव कुमार की मौत के बाद सुलक्षणा पंडित की हालत और ज्यादा खराब हो गई थी। कुच साल पहले दिए इंटरव्यू में उनकी बहन विजेयता पंडित ने बताया था वे अपनों तक नहीं पहचानती हैं।
आपको बता दें कि संजीव कुमार को हेमा मालिनी से मोहब्बत थी। लेकिन हेमा ने संजीव की जगह धर्मेंद्र को चुना और संजीव का दिल टूट गया।
संजीव कुमार ने फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया था। वैसे, उनका असली नाम हरीहर जेठालाल जरीवाला। वे एक गुजराती परिवार से थे।
संजीव कुमार ने 1960 में आई फिल्म हम हिन्दुस्तानी में एक छोटा सा रोल प्ले कर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
संजीव कुमार ने खिलौना, कोशिश, परिचय, आंधी, मौसम, अंगूर, शोले, त्रिशूल, स्वर्ग नरक, सिलसिला जैसी कई फिल्मों में काम किया।