Hindi

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रो पड़ीं सारा अली खान, बोलीं- जो प्यार...

Hindi

सारा अली खान को याद आए सुशांत सिंह राजपूत

सारा अली खान ने एक हालिया बातचीत में दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। इस दौरान वे उनके बारे में बात करते-करते इतनी इमोशनल हो गईं कि उनके आंसू बह निकले।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा अली खान बोलीं- सुशांत के सात्त की कई यादें हैं

सारा ने मिड डे को बताया, "ढेर सारी (पसंदीदा यादें) हैं। एक बार गट्टू सर (अभिषेक कपूर) जल्दी में थे और उन्होंने और सुशांत ने पहले भी साथ काम किया था। इसलिए मैंने उनसे मदद मांगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत से सारा ने मांगी थी मदद

सारा ने आगे कहा, "मैंने सुशांत से कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कैसे करूं? यह एक, यह, यह लाइन, मुझे बताओ। उन्होंने मुझे वह करके दिखाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

आंखों में आंसू भर सारा बोलीं- मैंने बस उन्हें कॉपी किया

सारा ने आंखों आंसू भरकर आगे कहा , "मैंने बस उन्हें कॉपी किया। मैं जैसी हिंदी बोलती हूं, वह कुछ ऐसा है, जिसकी लोग सराहना करते हैं। मुझे लगता है कि इसमें बहुत कुछ सुशांत का है।"

Image credits: Social Media
Hindi

जो प्यार मिला, वह सुशांत का है : सारा अली खान

सारा कहती हैं, "केदार्नात्थ के लिए मुझे जो भी प्यार मिला और ढेर सारा प्यार मिला, वह सब सुशांत का है। मैं आपको कोई याद नहीं दे सकती।"

Image credits: Social Media
Hindi

सारा अली खान की पहली फिल्म थी 'केदारनाथ'

सारा अली खान ने 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसका जिसके डायरेक्टर अभिषेक कपूर हैं। 2018 में आई इस फिल्म में सारा के हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2020 में सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया

दावा किया जाता है कि 'केदारनाथ' के सेट पर सुशांत-सारा का अफेयर भी हुआ था। खैर, बात सुशांत सिंह राजपूत की करें तो वे अब हमारे बीच नहीं हैं। 14 जून 2020 को उनका निधन हो गया।

Image credits: Social Media

मुस्लिम घराने की बहू बन धर्म बदलेंगी सोनाक्षी सिन्हा? ससुर ने क्या कहा

Akshay की पत्नी के बेहद करीब थे Bobby Deol ! याद आए Barsaat के वो दिन

400+ फिल्में, कौन है बॉलीवुड का ये विलेन ! Steven Spielberg भी थे फिदा

यह STARS हैं जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स, लिस्ट में शत्रुघ्न भी शामिल