Bollywood

संजय दत्त का घर है बेहद लग्जरी, देखें इनसाइड PHOTOS

Image credits: Social Media

करोड़ों के घर में रहते हैं संजय दत्त

बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। वो मुंबई के पाली हिल इलाके के एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Image credits: Social Media

पेरेंट्स के बहुत करीब थे संजय

संजय दत्त का घर काफी बड़ा और खूबसूरत है। इस घर की खास बात यह है कि इसमें उन्होंने हर कोनों में अपनी मां नरगिस और पिता सुनील दत्त की यादें बसी हुई हैं।

Image credits: Social Media

संजय दत्त का खूबसूरत लिविंग रूम

ये संजय दत्त का लिविंग रूम है, जिसमें रेड, व्हाइट और क्रीम कलर की दीवारें हैं। इसी जगह संजय सरी हाउस पार्टी करते हैं।

Image credits: Social Media

संजय के घर में है पूजा घर

संजय और मान्यता के घर में एक मंदिर है, जो बेहद खूबसूरत है। यहां पर वो सभी पूजा करते हैं। इस मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई है।

Image credits: Social Media

संजय के घर में है टेरेस गार्डन

संजय के घर में टेरेस गार्डन है, जिसे मान्यता ने बहुत खूबसूरती से सजाया है। यहां पर बुद्ध की मूर्ति भी रखी गई है।

Image credits: Social Media

संजय के घर में है जिम एरिया

इसके साथ ही उनके घर में जिम एरिया भी है, जिसमें संजय वर्कआउट करते हैं।

Image credits: Social Media

मान्यता ने ऐसे किया घर को डेकोरेट

मान्यता को पेंटिंग्स का बहुत शौक है, ऐसे में उन्होंने घर के हर कोने को खास लुक देने के लिए उसमें पेंटिंग्स लगाईं हैं।

Image credits: Social Media