अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली कयामत ढाती दिखीं।
इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में नव्या ने रेड कलर का ऑफ शोल्डर इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहना था।
इस खूबसूरत आउटफिट के साथ उन्होंने एमराल्ड नेकलेस को पेयर किया था।
इस संगीत सेरेमनी में जाने से पहले नव्या ने वहां मौजूद पैपराजी को जमकर पोज दिए।
नव्या इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि इस दौरान सभी की निगाहें उन्हीं पर ही टिकी रह गईं।
आपको बता दें नव्या नवेली नंदा का फिल्मों में कोई इंटरेस्ट नहीं है। नव्या अपने पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
सारा-खुशी-अनन्या..Anant-Radhika के संगीत में कौन पड़ा किस पर भारी, PIX
PHOTOS: अनंत अंबानी के संगीत में सबसे पहले पहुंची नानी-मौसी और बुआ
First Week की सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 10 में Kalki 2898 AD इस NO. पर
100Cr के घर, 1000 जोड़ी जूते, कौन है ये STAR जिसके पास 119Cr का बंगला