Bollywood

थिएटर्स में सबसे ज्यादा चलीं टॉप 10 फ़िल्में, SRK-सलमान यहां भी छाए

Image credits: Social Media

मोहब्बतें

अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या राय स्टारर यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों में यह करीब एक साल यानी 50 सप्ताह तक लगी रही थी।

Image credits: Social Media

कहो ना प्यार है

2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म लगभग एक साल यानी करीब 50 सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर रही थी।

Image credits: Social Media

राजा हिंदुस्तानी

पर्दे पर 50 सप्ताह यानी करीब 1 साल तक टिकी रही इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर की मुख्य भूमिका है। फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media

हम आपके हैं कौन

1994 में फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, अनुपम खेर, रीमा लागू और आलोकनाथ की अहम् भूमिका थी। फिल्म 50 सप्ताह पर्दे पर रही थी।

Image credits: Social Media

मैंने प्यार किया

सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब एक साल या यूं कहें कि 50 सप्ताह तक टिके रहने का रिकॉर्ड बनाया था।

Image credits: Social Media

बरसात

1949 में रिलीज हुई यह फिल्म 100 सप्ताह यानी दो साल से ज्यादा वक्त तक पर्दे पर चली थी। फिल्म में राज कपूर, नर्गिस और प्रेमनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Image credits: Social Media

मुग़ल- ए- आजम

दिलीप कुमार और मधुबाला स्टारर यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। फिल्म 150 सप्ताह+ यानी 3 साल से ज्यादा समय तक पर्दे पर चली थी।

Image credits: Social Media

किस्मत

अशोक कुमार, मुमताज़ शांति और शाह नवाज़ स्टारर यह फिल्म पर्दे पर 3 साल से ज्यादा (187 सप्ताह ) बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए रही थी। 1943 में यह फिल्म रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media

शोले

फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी और मुंबई के मिनर्वा थिएटर में 5 साल से ज्यादा (286 सप्ताह+) समय तक चली थी। फिल्म में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

1995 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान और काजोल स्टारर यह फिल्म 28 साल बाद यानी अब भी मुंबई के मराठा मंदिर में सुबह 11:30 बजे के शो में देखी जा सकती है।

Image credits: Social Media