शाहरुख खान ने एसिड अटैक सर्वाइवर से 6 अप्रैल को कोलकाता में मुलाकात की थी।
शाहरुख अपने दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम से यह फाउंडेशन चलाते हैं, जो एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सालों से काम करता आया है।
शाहरुख के इस NGO का लक्ष्य ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना है। इसके साथ ही ये महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करता है।
शाहरुख की एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लोग शाहरुख को दिलवाला कह कर बुला रहे हैं। उनका कहना है कि जो दिल जीतते हैं वो कभी हारते नहीं हैं।
फोटोज में शाहरुख खान ब्लैक शर्ट और ग्रै जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही एटली की 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे।
क्यों रेप सीन में जया बच्चन ने की थी विलेन की पिटाई, फिर हुआ कुछ ऐसा
मलाइका का BOLD अंदाज देख धड़का फैंस का दिल, बोले-49 में इतनी यंग कैसे?
6 स्टार्स के पास सबसे महंगी बुलेटप्रूफ कार, सलमान खान पर पड़ते हैं भारी
दोस्तों संग जैसलमेर पहुंचीं न्यासा, बेस्ट फ्रेंड संग की ऊंट की सवारी