Hindi

ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे 4 दिन के शूट के बाद छोड़ना चाहते थे शाहरुख़ खान

Hindi

शाहरुख़ खान छोड़ना चाहते थे यह ब्लॉकबस्टर फिल्म

शाहरुख़ खान ने 2003 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल हो ना हो' में लीड रोल निभाया था। लेकिन चार दिन की शूटिंग के बाद वे यह फिल्म छोड़ देना चाहते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'कल हो ना हो' के डायरेक्टर ने किया खुलासा

'कल हो ना हो' डायरेक्टर निखिल आडवाणी की पहली फिल्म थी। उनकी मानें तो इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए आसान नहीं थी। उन्होंने बताया कि शाहरुख़ अपनी चोट के चलते फिल्म छोड़ना चाहते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

शूटिंग शुरू होने के चार दिन बाद बीमार पड़ गए थे SRK

बकौल निखिल आडवाणी, "चार दिन की शूटिंग के बाद शाहरुख़ खान को पीठ दर्द होने लगा। उन्होंने कहा- 'मुझे फिल्म से निकाल दो।' हमने कहा नहीं और हमने फिल्म को 6 महीने डिले कर दिया।"

Image credits: Facebook
Hindi

निखिल आडवाणी पर था फिल्म को शूट करने का प्रेशर

निखिल आडवाणी ने कहा, "प्रेशर था, क्योंकि कुछ कुछ होता है और कभी ख़ुशी कभी ग़म अच्छी चली थीं। धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म (कल हो न हो) अच्छी ना चलती तो मुझ पर ब्लेम आता।"

Image credits: Facebook
Hindi

निखिल आडवाणी ने यह भी कहा

राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत में निखिल आडवाणी ने कहा, "'कल हो ना हो' ना चलती तो आरोप आता कि निखिल आडवाणी ने 100% का ट्रैक रिकॉर्ड बर्बाद कर दिया। इसलिए दबाव ज्यादा था।"

Image credits: Facebook
Hindi

बतौर प्रोड्यूसर करन जौहर की तीसरी फिल्म

'कल हो ना हो' बतौर प्रोड्यूसर करन जौहर की तीसरी फिल्म थी। इससे पहले रिलीज हुईं 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी ख़ुशी कभी ग़म' का निर्देशन भी करन जौहर ने ही किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी रही थी 'कल हो ना हो' की कमाई

कल हो ना हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 38.55 करोड़ की कमाई की थी। यह 'कोई मिल गया' के बाद 2003 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी। ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' ने 47.20 करोड़ कमाए थे।

Image credits: Facebook

Tiger 3 में टॉवल पहनकर क्यों लड़ीं कैटरीना कैफ, किसका चला ऐसा दिमाग?

आज के दिन रिलीज हुईं ये 10 हिंदी फ़िल्में, 9 पांच करोड़ के नीचे सिमटीं

8 अफेयर के बाद भी सुष्मिता सेन ने नहीं की शादी! अब इसे कर रहीं डेट

6वें दिन गिरी 'टाइगर 3' की कमाई, फिर भी किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार