Hindi

चुपचाप OTT प्लेटफॉर्म पर आई 2024 की यह हिट फिल्म, जानिए कहां देखें?

Hindi

OTT प्लेटफॉर्म पर आई हिट 'TBMAUJ'

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'TBMAUJ' यानी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' OTT प्लेटफॉर्म पर आ गई है। शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इसका ऐलान कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कहां देखी जा सकती है 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 5 अप्रैल से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को जानकारी दी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्राइम वीडियो ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

प्राइम वीडियो ने 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की OTT रिलीज का ऐलान करते हुए लिखा है, "एक लव स्टोरी, जो रोमांस की आपनी परिभाषा को फिर से स्थापित कर देगी। अभी देखें।"

Image credits: Social Media
Hindi

बिना प्रमोशन डायरेक्ट स्ट्रीम हुई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'

खास बात यह है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो या फिल्म के मेकर्स या स्टारकास्ट की ओर से इसकी OTT रिलीज की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। इसे डायरेक्ट स्ट्रीम कर दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'

'TBMAUJ' रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर ने आर्यन अग्निहोत्री नाम के रोबोटिक इंजीनियर और कृति सेनन ने सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोमोट ऑटोमेशन यानी SIFRA का रोल किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

9 फ़रवरी को रिलीज हुई थी 'TBMAUJ'

अमित जोशी और आराधना शाह निर्देशित 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फ़रवरी को रिलीज हुई थी। 75 करोड़ में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 141.29 करोड़ रुपए कमाकर हिट साबित हुई।

Image credits: Social Media

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसने बड़े पर्दे पर लगाई बच्चे पैदा करने की Dukaan?

पिछली 3 फिल्मों से Ajay Devgn 140% हाईक पर, अक्षय कुमार का पत्ता साफ

Lok Sabha 2024: जानें कितने पढ़े-लिखे हैं अभिनेता से नेता बने 8 STAR

दावा:बॉक्स ऑफिस पर 1100Cr कमाएगी अक्षय कुमार की Bade Miyan Chote Miyan