Hindi

मम्मी-पापा संग 60 CR के इस घर में रहती हैं श्रद्धा कपूर, देखें PICS

Hindi

38 साल की हो रहीं श्रद्धा कपूर

3 मार्च 1987 को मुंबई में शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे के घर पैदा हुईं श्रद्धा कपूर 38 साल की होने जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

पैरेंट्स के साथ ही रहती हैं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर भले ही मॉडर्न जमाने की लड़की हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई अन्य स्टार किड्स से उलट अपने पैरेंट्स के साथ ही रहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

38 साल पहले शक्ति कपूर ने खरीदा था यह घर

श्रद्धा कपूर जिस घर में रहती हैं, वह 38 साल पहले उनके पिता शक्ति कपूर ने लगभग 7 लाख रुपए में खरीदा था। यह सी फेसिंग 3BHK अपार्टमेंट है।

Image credits: Social Media
Hindi

आज करोड़ों में श्रद्धा कपूर के इस घर की कीमत

1987 में शक्ति कपूर द्वारा खरीदे गए इस घर की कीमत आज करोड़ों में है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की मार्केट वैल्यू आज की तारीख में तकरीबन 60 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंदर से काफी शानदार लगता है श्रद्धा कपूर का घर

श्रद्धा कपूर का घर अंदर से बेहद शानदार है। इसे विंटेज टच दिया गया है। घर की दीवारों पर ट्रेडिशनल सजावट है। ट्रेंडी वॉलपेपर और स्टाइलिश टेरारियम इनकी खूबसूरती है।

Image credits: Social Media
Hindi

लिविंग रूम में श्रद्धा कपूर के पैरेंट्स की प्यारी सी तस्वीर

श्रद्धा कपूर के लिविंग रूम में न्यूट्रल कलर्स, एक बड़ा सा आइना है। यहां श्रद्धा के पैरेंट्स शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की ब्लैक एंड व्हाइट खूबसूरत तस्वीर भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

घर के अंदर एक खूबसूरत बुक कॉर्नर भी

श्रद्धा कपूर के घर के अंदर खूबसूरत बुक कॉर्नर है, जिसमें किताबों के साथ-साथ कैन बॉक्स और जूट के बैग भी देखे जा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बालकनी में हरियाली और समुद्र का नजारा भी खास

श्रद्धा कपूर के घर की बालकनी में हरे-भरे पेड़ पौधे देखे जा सकते हैं। यहां लकड़ी की कुर्सियां रखी गई हैं और यहां से समुद्र का 180 डिग्री का नज़ारा लिया जा सकता है।

Image credits: Social Media

70 की Rekha का कांजीवरम साड़ी में रॉयल लुक, MM ने बताया Style Icon

क्या करती है टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन, मुस्लिम शख्स को कर रहीं डेट!

सिकंदर का वो एक्टर जिसका कुत्ते की वजह से हुआ तलाक, अब 6 साल से सिंगल

टाइगर श्रॉफ के 10 झन्नाटेदार डायलॉग, सुन कर लोगों ने खूब बजाईं तालियां