बॉलीवुड विलेन्स की 8 खूबसूरत बेटियां, कोई सुपरस्टार कोई फैशन डिजाइनर
Bollywood Dec 14 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
क्या करती हैं बॉलीवुड विलेन्स की बेटियां
बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर विलेन्स रहे हैं। इस पैकेज आपको इन विलेन्स की खूबसूरत बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि ये करतीं क्या है।
Image credits: instagram
Hindi
1. शोले के सांभा की बेटियां
फिल्म शोले में सांभा का किरदार निभाने वाले मैक मोहन की दो बेटियां हैं मंजरी और विनती। बता दें कि मंजरी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं। विनती प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2. कुलभूषण खरबंदा की बेटी
फिल्म शान में शाकाल का रोल करने वाले कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वे सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी एक्टिव रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
3. शक्ति कपूर की बेटी
खूंखार विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर फिल्म इंडस्ट्री की टॉप क्लास एक्ट्रेस है। इसी साल आई उनकी फिल्म स्त्री 2 ने तो बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया।
Image credits: instagram
Hindi
4. रंजीत की बेटी
बॉलीवुड के खूंखार विलेन्स में से एक रंजीत की बेटी नाम दिव्यांका बेदी। दिव्यांका फैशन और ज्वैलरी डिजाइनर है।
Image credits: instagram
Hindi
5. मोहनीश बहल की बेटी
मोहनीश बहल ने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया है। उनकी बेटी प्रनूतन एक्ट्रेस हैं। उन्होंने फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।
Image credits: instagram
Hindi
6. किरण कुमार की बेटी
तेजाब में लोटिया पठान का खूंखार किरदार निभाने वाले किरण कुमार की बेटी नाम सृष्टि कुमार है। सृष्टि एक फैशन स्टाइलिस्ट और कंसल्टेंट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
7. सुरेश ओबेरॉय की बेटी
बॉलीवुड की कई फिल्मों में सुरेश ओबेरॉय ने निगेटिव रोल प्ले किया है। उनकी बेटी का नाम मेघना ओबेरॉय है। मेघना हाउसवाइफ है।
Image credits: instagram
Hindi
8. अमजद खान की बेटी
शोले के गब्बर अमजद खान की बेटी अहलम एक्ट्रेस है। वे थिएटर करतीं है। उन्होंने फिल्म मिस सुंदरी में भी काम किया है। वे शादीशुदा है।