90 के दशक में शांतिप्रिया एक पॉप्युलर नाम था । एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के साथ सौंगध मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इससे पहले शांतिप्रिया तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकीं थीं। 1987 की तेलुगु रिलीज काबोय अल्लुडु से उन्होंने करियर शुरू किया था।
साल 1988 में उन्होंने एंगा ऊरु पट्टुकरन के साथ तमिल फिल्मों की तरफ कदम बढाया था।
शांति प्रिया ने बाजीगर मूवी में इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ से साल 1992 शादी की थी, इसके बाद वे दो बच्चों के पेरेंटस बने।
साल 2004 में हार्ट अटैक से एक्टर सिद्धार्थ की मौत हो गई थी, उस समय शांति प्रिया की उम्र महज 35 साल थी।
शादी के बाद से ही शांति प्रिया का करियर डगमगा गया था। पति की मौत ने उन्हें बेसहारा कर दिया था।
मुश्किल हालात में उन्होंने अक्षय कुमार से मदद मांगी थी, हालांकि उन्हें कोरा आश्वासन ही मिला था। इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।
शांतिप्रिया ने कुछ समय टीवी सीरियल में भी काम किया था। उनके बिग बॉस में जाने की भी चर्चाएं थीं। एक्ट्रेस अब अपने फैंस को फिटनेस मंत्रा देती हैं।
14 करोड़ में बनी मूवी, 182 CR कमाए, साल 2024 में आ रहा सीक्वल
BO पर वैसे ही नहीं कमा रही थी अजय देवगन की मैदान, अब और गड्ढे में गिरी
Salman की एक्ट्रेस, डेब्यू से बनी स्टार,छोड़ी इंडस्ट्री, जानें नेटवर्थ
2024 की महाडिजास्टर ! 350 CR की BMCM ने पांचवें दिन जुटाई इतनी चिल्लर