Hindi

21 साल, बस एक ब्लॉकबस्टर, 2 को छोड़ सभी फ़िल्में 10 करोड़ के नीचे सिमटीं

Hindi

श्रिया सरन की पहली हिंदी फिल्म

श्रिया सरन की पहली हिंदी फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (2003) थी। हालांकि, इसमें लीड रोल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का था। यह फिल्म सेमी हिट थी और इसने 8.93 करोड़ कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड में श्रिया सरन का पहला लीड रोल

बतौर लीड हीरोइन श्रिया की पहली हिंदी फिल्म 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' (2004) थी, जो कब आई कब चली गई, पता ही नहीं चला। इसके कलेक्शन के आंकड़े भी उपलब्ध नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिजास्टर रही थी 'शुक्रिया : टिल डेथ डू अस अपार्ट'

श्रिया सरन की तीसरी फिल्म 'शुक्रिया' (2004) डिजास्टर रही थी। इस फिल्म की कमाई के आंकड़े भी उपलब्ध नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लॉप 'आवारापन' में नज़र आई थीं श्रिया सरन

2007 में श्रिया सरन को इमरान हाशमी के अपोजिट 'आवारापन' में देखा गया, जो फ्लॉप रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.76 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रिया सरन की 'मिशन इस्तांबुल' भी नाकामयाब रही

श्रिया सरन विवेक ओबेरॉय और जायद खान स्टारर 'मिशन इस्तांबुल' (2008) में लीड हेरोइन थीं। लेकिन बदकिस्मती से यह फिल्म 6.35 करोड़ कमाकर फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लॉप 'एक : पावर ऑफ़ वन' की लीड हीरोइन थीं श्रिया सरन

2009 में श्रिया सरन बॉबी देओल और नाना पाटेकर के साथ फिल्म 'एक : पावर ऑफ़ वन' में दिखाई दीं। लेकिन यह फ्लॉप फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6.31 करोड़ पर सिमट गई।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय खन्ना संग 'गली गली चोर है' भी ना चल पाई

अक्षय खन्ना के अपोजिट श्रिया सरन 2012 में रिलीज हुई 'गली गली चोर है' में बतौर लीड हीरोइन दिखीं। इस फिल्म ने महज 4.83 करोड़ कमाए थे और फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन संग 'दृश्यम' सेमी हिट रही थी

2015 में अजय देवगन के अपोजिट श्रिया सरन 'दृश्यम' में नज़र आईं। सेमी हिट रही इस फिल्म ने 67.13 करोड़ रुपए कमाए थे। 12 साल में उनकी कोई हिंदी फिल्म 10 करोड़ के आंकड़े के पार गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में श्रिया सरन को मिली पहली हिंदी ब्लॉकबस्टर

श्रिया सरन को 2022 में अजय देवगन के अपोजिट 'दृश्यम 2' में देखा गया, जो ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म ने 240.54 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रिया सरन की पिछली फिल्म डिजास्टर रही

श्रिया सरन को बॉलीवुड में पिछली बार 'म्यूजिक क्लास' (2023) में देखा गया। यह डिजास्टर फिल्म 10 लाख रुपए के कलेक्शन पर सिमट गई थी।

Image Credits: Social Media