Anushka और Virat के नाम से है बेटे Akaay का है ये खास कनेक्शन
Bollywood Feb 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
विराट-अनुष्का के नाम से अकाय का कनेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ( Anushka Sharma, Virat Kohli ) के नाम और उनके बच्चों वामिका और अकाय ( Vamika and Akaay) के बीच खास कनेक्शन है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूसरे बच्चे के पेरेंटस बने विरुष्का
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे बेबी बॉय का वेलकम किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
विराट- अनुष्का ने शेयर किया स्पेशल स्टेटमेंट
अनुष्का और विराट ने मंगलवार शाम को एक कॉमन स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने "वामिका के छोटे भाई" का नाम अकाए बताया है।
Image credits: Instagram
Hindi
विराट-अनुष्का- वामिका से नाम का कनेक्शन
अनुष्का और विराट ने काफी सोच विचार करके अपने बच्चों बेटे का नाम तय किया है। यह नाम मम्मी- पापा के साथ उनकी बेटी के साथ एक कनेक्शन जोड़ता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अब अनुष्का के पहले वर्ड A से शुुरु हुआ नाम
अनुष्का और विराट की बेटी का नाम वामिका, विराट के अक्षर V से शुरू होता है। वहीं उनके बेटे का नाम Akaay, अनुष्का के अक्षर A से ही शुरू होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर शेयर की इंफर्मेशन
विराट और अनुष्का ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपने दूसरे बच्चे के बर्थ को लेकर इंफर्मेशन शेयर की है।
Image credits: Instagram
Hindi
विरुष्का ने शेयर किया स्पेशल मैसेज
विराट और अनुष्का ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "बेहद खुशी और प्यार के साथ, आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे Akaay और वामिका के छोटे भाई का वेलकम किया है !
Image credits: Instagram
Hindi
लोगों से की प्रायवेसी की अपील
कपल ने लिखा कि हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं। आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इस समय हमारी प्रायवेसी की रिस्पेक्ट करें। Love & Gratitude, Virat and Anushka"।