Hindi

वो डायरेक्टर, जिसकी 36 साल में सिर्फ 2 फ़िल्में हुईं फ्लॉप

Hindi

61 साल के हुए सूरज बड़जात्या

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या का जन्म 22 फ़रवरी 1964 को मुंबई में हुआ था। 1989 में उन्होंने बतौर राइटर और डायरेक्टर फिल्मों में कदम रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

36 साल में सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट की 7 फ़िल्में

36 साल के करियर में सूरज बड़जात्या ने सिर्फ 7 फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें से 5 सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रहीं, जबकि 2 फ्लॉप साबित हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर थी

1989 में आई सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर 'मैंने प्यार किया' सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म थी, जो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने करीब 14 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरज बड़जात्या की अगली दो फ़िल्में भी ब्लॉकबस्टर रहीं

सूरज ने सलमान खान को लीड रोल में लेकर दो फ़िल्में 'हम आपके हैं कौन' (1994) और 'हम साथ साथ हैं' (1999) बनाई। दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई क्रमशः 72.47 CR और  39.18 CR रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरज बड़जात्या की चौथी फिल्म फ्लॉप रही

2003 में सूरज बड़जात्या की चौथी फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' आई, जिसमें ऋतिक रोशन, करीना कपूर और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। इस फ्लॉप फिल्म ने सिर्फ 17.8 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर सूरज बड़जात्या ने लगातार दो हिट फ़िल्में दीं

सूरज शाहिद कपूर-अमृता राव के साथ 'विवाह'(2006) और सलमान खान-सोनम कपूर के साथ 'प्रेम रतन धन पायो'(2015) लेकर आए। दोनों सुपरहिट फिल्मों ने क्रमशः 31.56 CR और 210.16 CR की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सूरज बड़जात्या की पिछली फिल्म फ्लॉप रही

सूरज बड़जात्या ने पिछली बार अमिताभ बच्चन, डैनी डेन्जोंगपा,बोमन ईरानी और अनुपम खेर को लीड रोल में लेकर 'ऊंचाई'(2022) बनाई, जो फ्लॉप रही। इस फिल्म ने 34.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media

सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म के 10 धांसू डायलॉग्स

वो प्रोड्यूसर जिसने सलमान को बनाया स्टार,नाना पाटेकर के उठाता था जूते

छावा के आगे बुरी तरह फेल हुई मेरे हस्बैंड की बीवी, जानें कितनी की कमाई

21 साल से पति के साथ इस आलीशान बंगले में रह रही रवीना टंडन, 9 PHOTOS