Stree 2 ने सलमान-आमिर की सभी फिल्मों को पछाड़ा, अब इन 5 स्टार्स की बारी
Bollywood Aug 26 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'स्त्री 2' की तूफानी कमाई
11 दिन से 'स्त्री 2' लगातार बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ़्तार से कमाई कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के बैंचमार्क को पार कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई 'स्त्री 2' की कमाई
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'स्त्री 2' ने 11वें दिन भारत में 40.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 401.65 CR पहुंच गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
अब तक की 7वीं सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी 'स्त्री 2'
'स्त्री 2' भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान और आमिर खान की सबसे कमाऊ फ़िल्में
सलमान खान की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' है, जिसने भारत में 339.16 करोड़ कमाए थे। वहीं, आमिर खान की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' है, जिसकी कमाई 387.38 CR रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
अब सिर्फ 5 स्टार्स श्रद्धा कपूर से आगे
अब सिर्फ 5 स्टार्स शाहरुख़ खान (जवान, पठान), रणबीर कपूर (एनिमल), सनी देओल (ग़दर 2), प्रभास (बाहुबली 2), यश (KGF 2) की हिंदी फिल्मों की कमाई श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' से ज्यादा है।
Image credits: instagram
Hindi
'स्त्री 2' अभी इन फिल्मों से पीछे है
'स्त्री 2' फिलहाल 'जवान', 'एनिमल', 'पठान', 'ग़दर 2', 'बाहुबली 2' और 'KGF 2' से पीछे है, जिनकी कमाई क्रमशः 643.87 CR, 556.36 CR,543.05 CR,525.45 CR, 511 CR, 434.70 CR है।