कौन है बॉलीवुड का यह खान? जो फिर शादी कर बना 21 साल छोटी मॉडल का पति
Bollywood Feb 19 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
अभिनेता साहिल खान का सरप्राइज
अभिनेता साहिल खान ने अपने फैन्स को एक सरप्राइज दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। यह सरप्राइज है साहिल खान की शादी, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
साहिल खान ने शेयर की पत्नी संग वीडियो
साहिल ने सोशल मीडिया पर पत्नी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैं यहां हूं और ये मेरी बेबी है।" वीडियो में उन्हें 'My Beautyful Wife' भी कह रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साहिल खान से उम्र में 21 साल छोटी है उनकी बीवी
रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल खान 47 साल के हो चुके हैं। जबकि बताया जा रहा है कि उनकी बीवी उनसे 21 साल छोटी है। हालांकि, उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
इस्तांबुल में मनाया था साहिल खान ने वैलेंटाइन डे
शादी का अनाउंसमेंट करने से पहले साहिल खान ने अपनी लेडी लव के साथ इस्तांबुल में वेलेंटाइन डे मनाया था। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
साहिल खान की यह दूसरी शादी
साहिल खान ने 21 साल छोटी मॉडल से जो शादी की है, वह उनकी दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी 2004 में ईरानी मॉडल निगार खान से हुई थी, जिनसे बीते साल उनका रिश्ता टूट चुका है।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान
साहिल खान फिटनेस एंटरप्रेन्योर और यूट्यूबर हैं। बतौर एक्टर वे 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी', 'डबल क्रॉस', 'अलादीन' और 'रामा : द सर्वाइवर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिछले साल विवादों में रहे थे साहिल खान
साहिल खान पिछले साल उस वक्त खूब विवादों में रहे थे, जब बैटिंग ऐप महादेव कंट्रोवर्सी में उनका नाम आया था। उन्हें इस मामले में समन भी भेजा गया था।