कौन है बॉलीवुड का यह खान? जो फिर शादी कर बना 21 साल छोटी मॉडल का पति
Hindi

कौन है बॉलीवुड का यह खान? जो फिर शादी कर बना 21 साल छोटी मॉडल का पति

अभिनेता साहिल खान का सरप्राइज
Hindi

अभिनेता साहिल खान का सरप्राइज

अभिनेता साहिल खान ने अपने फैन्स को एक सरप्राइज दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। यह सरप्राइज है साहिल खान की शादी, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है।

Image credits: Instagram
साहिल खान ने शेयर की पत्नी संग वीडियो
Hindi

साहिल खान ने शेयर की पत्नी संग वीडियो

साहिल ने सोशल मीडिया पर पत्नी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मैं यहां हूं और ये मेरी बेबी है।" वीडियो में उन्हें 'My Beautyful Wife' भी कह रहे हैं।

Image credits: Instagram
साहिल खान से उम्र में 21 साल छोटी है उनकी बीवी
Hindi

साहिल खान से उम्र में 21 साल छोटी है उनकी बीवी

रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल खान 47 साल के हो चुके हैं। जबकि बताया जा रहा है कि उनकी बीवी उनसे 21 साल छोटी है। हालांकि, उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस्तांबुल में मनाया था साहिल खान ने वैलेंटाइन डे

शादी का अनाउंसमेंट करने से पहले साहिल खान ने अपनी लेडी लव के साथ इस्तांबुल में वेलेंटाइन डे मनाया था। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

साहिल खान की यह दूसरी शादी

साहिल खान ने 21 साल छोटी मॉडल से जो शादी की है, वह उनकी दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी 2004 में ईरानी मॉडल निगार खान से हुई थी, जिनसे बीते साल उनका रिश्ता टूट चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान

साहिल खान फिटनेस एंटरप्रेन्योर और यूट्यूबर हैं। बतौर एक्टर वे 'स्टाइल', 'एक्सक्यूज मी', 'डबल क्रॉस', 'अलादीन' और 'रामा : द सर्वाइवर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिछले साल विवादों में रहे थे साहिल खान

साहिल खान पिछले साल उस वक्त खूब विवादों में रहे थे, जब बैटिंग ऐप महादेव कंट्रोवर्सी में उनका नाम आया था। उन्हें इस मामले में समन भी भेजा गया था।

Image credits: Instagram

ये हैं रकुल प्रीत सिंह की इकलौती ननद, रिश्ते में रितेश देशमुख की भाभी

फिल्मों में नहीं लौटना चाहती यह एक्ट्रेस, लुक का मजाक उड़ा तो भड़क गई

रकुल प्रीत-जैकी की शादी में मिलेगा ऐसा खाना, टाइट रहेगी सिक्योरिटी

विदेश में दीपिका पादुकोण का देसी तड़का,छाया शिमरी साड़ी संग बैकलेस लुक