SRK के साथ 1100 CR की मूवी में किया काम,Dunki में भाई को मिला मौका
Bollywood Dec 07 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
इंग्लैंड जाने के बेताब डंकी के चार दोस्त
शाहरुख खान की डंकी 2023 की अवेटेड फिल्मों में से एक है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी सोशल कॉमेडी मूवी चार दोस्तों के इंग्लैंड जाने के जुनून की कहानी है।
Image credits: instagram
Hindi
हार्डी करेगा दोस्तों के मुराद पूरी
फिल्म में शाहरुख के हरदयाल सिंह ढिल्लों अपने चार 'सबसे अच्छे दोस्तों तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर को लंदन ले जा रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
विक्रम ने वेब सीरीज से बनाई पहचान
जबकि तापसी पन्नू फेमस एक्ट्रेस हैं, विक्रम ने सेक्रेड गेम्स, केसरी, थैंक गॉड और आश्रम सहित कई फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिंग का जौहर दिखाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
अनिल ग्रोवर है वर्सेटाइल एक्टर
डंकी में सबसे सरप्राइजिंग एक्टर अनिल ग्रोवर हैं, जिन्होंने इससे पहले 2015 की पंजाबी फिल्म रमता जोगी और 2021 की बॉलीवुड फिल्म अतरंगी रे में बहुत छोटी भूमिकाएं निभाई हैं ।
Image credits: Facebook
Hindi
सुनील की ही तरह दिखते हैं सुनील ग्रोवर
डंकी ड्रॉप 1 के प्रीमियर के बाद, कई लोगों ने सुनील ग्रोवर से उन्हें मैच किया था । ये तमाम लोग गलत नहीं थे क्योंकि अनिल ग्रोवर, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के भाई हैं।
Image credits: social media
Hindi
जवान में दिखे सुनील ग्रोवर
सुनील ने खुद इस साल जवान में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इसमें उनका बहुत धांसू रोल था ।
Image credits: social media
Hindi
जवान ने कमाए 1100 करोड़
शाहरुख खान और सुनील ग्रोवर स्टारर जवान दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1148 करोड़ रुपये की कमाई की और इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
Image credits: instagram
Hindi
जवान इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म
एटली निर्देशित जवान दंगल, बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ के बाद पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।