Bollywood

Gadar 2 की रिकॉर्डतोड कमाई, 15 अगस्त को किया सबसे ज्यादा कलेक्शन

Image credits: instagram

गदर 2 का जलवा

स्वतंत्रता दिवस की छु्ट्टी पर 'गदर 2' ने ताबड़तोड़ कमाई की है । फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 वें दिन रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन हासिल किया है।

Image credits: instagram

गदर2 की वर्किंग डे पर नहीं रुकी रफ्तार

'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन बढ़ता गया है, सोमवार को वर्किंग डे के बावजूद इस फिल्म ने 38.70 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: instagram

गदर 2 ने 15 अगस्त को कीसबसे ज्यादा कमाई

 मंगलवार को इंडिपेडेंस डे की छुट्टी पर दर्शक सिनेमाघरों पर टूट पड़े, शुरुआती आकंड़ों के मुताबिक पांचवे दिन इस मूवी ने 55 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: Facebook

गदर 2 के लिए दर्शक हुए क्रेजी

इससे पहले रविवार 13 अगस्त को तारा सिंह और सकीना की रोमांटिक जोड़ी को देखने पहुंचे दर्शकों ने 51.70 करोड़ की कमाई कराई थी ।

Image credits: instagram

गदर 2 का दूसरे दिन का कलेक्शन

शनिवार 12 अगस्त को  गदर 2 की रिलीज के दूसरे दिन इस मूवी ने 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया था ।

Image credits: Youtube

गदर 2 ने ओपनिंग डे पर मचा दिया था कोहराम

शुक्रवार 11 अगस्त को अपनी रिलीज़ के पहले दिन गदर 2 ने 40.10 करोड़ रुपए कमाए थे ।

Image credits: Youtube

गदर 2 का कुल कलेक्शन

गदर 2 की ने कुल पांच दिनों में 228.58 करोड़ की कमाई की है, ये शुरूआती आंकड़े हैं । 

Image credits: Youtube

गदर 2 तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड

अनिल शर्मा के डायरेक्शन वाली ये मूवी पठान का रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बहुत तेज़ रफ्तार से आगे बढ रही है। इस मूवी ने एक बार फिर 90 के दशक का माहौल बना दिया है।

Image credits: Facebook