कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि 'ग़दर 2' की सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए कर दी है। अब इस पर खुद सनी का रिएक्शन सामने आ गया है।
सनी देओल ने एक बातचीत में कहा, "पहली बात तो यह कि पैसों से जुड़े मामले बेहद निजी होते हैं। कोई भी यह नहीं बताता कि वह कितना कमा रहा है।"
सनी देओल ने आगे कहा, "मैं कितना चार्ज कर रहा हूं, यह तब तय होगा, जब मैं अपनी अगली फिल्म साइन करूंगा। फिलहाल हम 'ग़दर 2' की अपार सफलता की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।"
सनी देओल कहते हैं, "मुझे अपनी कीमत पता है और मैं अपने सबसे निचले स्तर पर भी अपनी कीमत से कोई समझौता नहीं करूंगा।
सनी देओल ने कहा, "वहीं, मैं समझदार इंसान हूं। मुझे पता है कि सनी देओल को लोग आज अलग नजरिये से देख रहे हैं। लेकिन मैं तो वहीं हूं, जहां मैं था। लोगों का नजरिया बदल गया।"
सनी देओल के मुताबिक़, वे अपने परिवार को अपनी संपत्ति मानते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है। और क्या चाहिए।"
अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर 2' का निर्माण लगभग 75 करोड़ में हुआ है। सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा स्टारर यह फिल्म 18 दिन में 460 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।
सनी देओल की आने वाली फिल्मों में 'बाप', 'अपने 2', 'जोसेफ', 'जन्मभूमि' शामिल हैं। चर्चा है कि वे 'बॉर्डर 2' और 'इंडियन 2' में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।