Hindi

27 साल बाद कैसी दिखती है 'बॉर्डर' की स्टारकास्ट, कई के पास काम तक नहीं

Hindi

सनी देओल

किरदार : महावीर चक्र विजेता मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी

अब क्या कर रहे : पिछली बार 'ग़दर 2' में दिखे। आगे 'लाहौर 1947' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकी श्रॉफ

किरदार : विंग कमांडर एंडी बाजवा

अब क्या कर रहे : फिल्मों में एक्टिव, 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुनील शेट्टी

किरदार : असिस्टेंट कमांडेंट भैरों सिंह (BSF)

अब क्या कर रहे : 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय खन्ना

किरदार : सेकंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भान

अब क्या कर रहे : पिछली बार 'दृश्यम 2' में दिखे। आगे 'छावा' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

राखी गुलजार

किरदार : धर्मवीर यानी अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना की मां

अब क्या कर रहीं : हिंदी फिल्मों से गायब, बंगाली में एक्टिव।

Image credits: Social Media
Hindi

पूजा भट्ट

किरदार : र्मवीर यानी अक्षय खन्ना की मंगेतर कनु

अब क्या कर रहीं : फिल्मों से गायब, OTT और टीवी पर एक्टिव।

Image credits: Instagram
Hindi

तब्बू

किरदार : मेजर कुलदीप सिंह यानी सनी देओल की पत्नी।

अब क्या कर रहीं : पिछली बार 'औरों में कहां दम था' में दिखी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पुनीत इस्सर

किरदार : सूबेदार रतन सिंह

अब क्या कर रहे : पिछली बार 'जयेशभाई जोरदार' में दिखे थे। फिलहाल टीवी शो 'वंशराज' में दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुदेश बैरी

किरदार : नायब सूबेदार मथुरादास

अब क्या कर रहे : फिलहाल टीवी शो 'वंशराज' में नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुलभूषण खरबंदा

किरदार : रसोइया हवलदार भागीराम

अब क्या कर रहे : पिछली बार फिल्म 'क्रू' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

शरबानी मुखर्जी

किरदार : कमांडेंट भैरों सिंह यानी सुनील शेट्टी की पत्नी

अब क्या कर रही हैं : 2015 में आखिरी बार मलयालम फिल्म Namukkore Aakasham में दिखी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमृत पाल

किरदार : कामनाथ सोढ़ी

अब क्या कर रहे : 2017 में 76 साल की उम्र में निधन हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

हेमंत चौधरी

किरदार : पी डी सोमेश उत्तम

अब क्या कर रहे : पिछली बार जुनैद खान स्टारर 'महाराज' में दिखाई दिए थे।

Image credits: Social Media

पार्टी, शराब, फिर नाबालिग लड़की से जबरदस्ती! जब बुरे फंसे थे जैकी श्रॉफ

किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, देखें INSIDE PHOTOS

Stree 2 के बाद इन 6 फिल्मों से तहलका मचाएंगी श्रद्धा कपूर, देखें लिस्ट

'Stree 2' में क्यों बदला स्त्री का चेहरा? आखिर कहां गई पुरानी भूतनी?