Hindi

पार्टी, शराब, फिर नाबालिग लड़की से जबरदस्ती! जब बुरे फंसे थे जैकी श्रॉफ

Hindi

जैकी श्रॉफ पर लगा था चौंकाने वाला आरोप

जैकी श्रॉफ अपने बिंदास अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और फैन्स के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन एक बार उन पर एक नाबालिग लड़की के साथ जबर्दस्ती करने का आरोप लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

38 साल पुराना है जैकी श्रॉफ का यह विवाद

हम जिस विवाद की बात कर रहे हैं, वह 38 साल पुराना है। बात 1986 की है। जैकी श्रॉफ उस वक्त फिल्म 'दिलजला' की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें फराह नाज़ उनकी हीरोइन थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

फराह नाज़ के साथ उनकी बहन तब्बू भी थीं सेट पर मौजूद

'दिलजला' की शूटिंग मॉरिशस में चल रही थी। फराह के साथ उनकी छोटी बहन तब्बू भी सेट पर थीं, जो उस वक्त महज 15 साल की थीं और दो फिल्मों 'बाज़ार' और 'हम नौजवान' में काम कर चुकी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

डैनी डेन्जोंगपा ने होस्ट की थी क्रू मेम्बर्स के लिए पार्टी

'दिलजला' में डैनी डेन्जोंगपा की भी अहम् भूमिका थी। उन्होंने एक पार्टी होस्ट की और फिल्म के पूरे क्रू को इनवाइट किया। इसमें जैकी श्रॉफ, फराह नाज़ और तब्बू समेत पूरी टीम पहुंची थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पार्टी में शराब पीकर बहक गए थे जैकी श्रॉफ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डैनी की पार्टी में जैकी शराब पीकर टल्ली हुए और उन्होंने टीनएजर तब्बू को जबर्दस्ती kiss करने की कोशिश की। डैनी दखल देकर जैकी को तब्बू से दूर खींचकर ले गए।

Image credits: Social Media
Hindi

अगली सुबह फराह नाज़ ने मचा दिया था हंगामा

डैनी ने भले ही रात में बात संभाल ली हो, लेकिन अगली सुबह फराह नाज़ ने हंगामा मचा दिया था। उन्होंने मीडिया को बयान दिया कि जैकी ने शराब के नशे में उनकी बहन के साथ बदसलूकी की कोशिश की।

Image credits: Social Media
Hindi

बाद में फराह नाज़ ने ही दी पूरे मामले पर सफाई

मामले ने खूब तूल पकड़ा। फराह और जैकी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। बाद में खुद फराह ने सफाई दी और कहा कि कुछ गलतफहमी हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू ने पूरे मामले पर साध रखी थी चुप्पी

पूरे मामले पर तब्बू ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन उन्होंने कभी जैकी श्रॉफ के अपोजिट काम नहीं किया। हालांकि, दोनों 'बॉर्डर', '2001' और 'भारत' जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं।

Image credits: Social Media

किसी महल से कम नहीं है शाहरुख खान का बंगला मन्नत, देखें INSIDE PHOTOS

Stree 2 के बाद इन 6 फिल्मों से तहलका मचाएंगी श्रद्धा कपूर, देखें लिस्ट

'Stree 2' में क्यों बदला स्त्री का चेहरा? आखिर कहां गई पुरानी भूतनी?

रेप केस में मिली 7 साल की सजा, करियर ऐसा बर्बाद हुआ कि गायब ही हो गया