Ex Porn Star,एडल्ट फिल्मों को किया डायरेक्ट, अब हर मिनिट वसूलती है 1CR
Hindi

Ex Porn Star,एडल्ट फिल्मों को किया डायरेक्ट, अब हर मिनिट वसूलती है 1CR

Sunny Leone's birthday
Hindi

Sunny Leone's birthday

Ex porn star और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी 13 मई को 43 वां जन्मदिन मना रही हैं।

Image credits: instagram
सनी लियोनी का असली नाम
Hindi

सनी लियोनी का असली नाम

सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 में कनाडा के ओंटारिया में एक सिख फैमिली में हुआ था। माता पिता ने उनका नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था।

Image credits: Social Media
  सनी लियोनी ने कैलिफोर्निया में की पढ़ाई
Hindi

सनी लियोनी ने कैलिफोर्निया में की पढ़ाई

जब सनी लियोनी महज 13 साल थी, वोहरा फैमिली कनाडा से अमेरिका के कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गया था। वे यहां आकर पोर्न स्‍टार भी बनीं।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉक्टर नहीं नर्स बनना चाहती थीं सनी लियोनी

सनी लियोनी का सपना नर्स बनने का था, उन्होंने इसके लिए बकायदा पैडियाट्रिक नर्सिंग का कोर्स भी किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मॉडलिंग की ख्वाहिश ने पॉर्न फिल्मों में करा दी एंट्री

नर्सिंग कोर्स के दौरान एक सहपाठी ने उन्‍हें मॉडलिंग की सलाह दे दी थी । उन्होंने लेंस मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया, इसके बाद वे पॉर्न इंडस्ट्री में दाखिल हो गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमेरिका की सबसे बड़ी पॉर्न फिल्म कंपनी से किया एग्रीमेंट

सनी लियोनी ने साल 2003 में विविड एंटरटनेमेंट के साथ पॉर्न फिल्मों के लिए एग्रीमेंट किया था । इस के बाद वे एडल्‍ट मूवी की सुपरस्टार बन गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी लियोनी की पहली पॉर्न फिल्म

विविड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी उनकी पहली पोर्न फिल्‍म का नाम 'सनी' था जो साल 2005 में रिलीज़ हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक सनी 35 पॉर्न फिल्‍मों में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड की तरफ मुड़ी सनी लियोनी

सनी लियोनी ने बॉलीवुड फिल्मों में भी नाम कमाया है । बेबी डॉल गाने तो उन्हें आयटम गर्ल के रूप में स्थापित कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

हर मिनट के एक करोड़ वसूलती हैं सनी लियोनी

abp की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की मूवी ‘रईस’ के आयटम सॉन्ग ‘लैला‘ के लिए सनी लियोनी ने 3 करोड़ की फीस ली थी।

Image credits: Facebook

नहीं चली 35 में से 1 भी फिल्म फिर भी सनी लियोनी का जलवा,हाथ में 8 मूवी

Janhvi Kapoor ने पहनी दो कलर साड़ी, इस ब्लाउज के हैं ज्यादा चर्चे

ZHZB इस दिन हो रही OTT पर रिलीज़,Vicky, Sara Ali के फैंस हुए एक्साइटेड

कड़क Super Mom के साथ पॉवरफुल बिजनेसवुमन भी हैं 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस