Hindi

वो एक्टर जिसने जान देकर खोली बॉलीवुड की पोल,आज भी हाईलाइट ये मुद्दा

Hindi

सुशांत का जन्मदिन

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था।

Image credits: @sushant singh rajput
Hindi

एक्टर बनने का सपना लेकर आए मुंबई

सुशांत का कोई फिल्मी बैक ग्राउंड नहीं थां,लेकिन वे हीरो बनने के लिए मुंबई आ गए। एमएस धोनी- दअनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।  

Image credits: @sushant singh rajput
Hindi

हिट मूवी देने के बावजूद नहीं मिला काम

रिपोर्टस के मुताबिक सुसाइड के वक्त  इस काबिल एक्टर के पास काम नहीं था। वो काफी वक्त से हाथ पैर मार रहा था।

Image credits: @sushant singh rajput
Hindi

काबिलिययत को छोड़ ग्लैमर वर्ल्ड पर टिका बॉलीवुड

मीडिया में ये रिपोर्ट की गई की गई कि अब फिल्म मेकर केवल स्टार किड को लेकर ही फिल्म बनाते हैं, जिससे सुशांत जैसी प्रतिभाओं को काम नहीं मिलता।

Image credits: @sushant singh rajput
Hindi

पूरी इंडस्ट्री आई निशाने पर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का जोरदार विरोध होना शुरु हो गया। इस मामले में करन जौहर जैसे फिल्म मेकर को सफाई देनी पड़ी थी।

Image credits: @sushant singh rajput
Hindi

सुशांत ने छेड़ी नेपोटिज्म पर लंबी बहस

नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री में आज भी विरोध के स्वर मुखर होते रहते हैं। सुशांत ने अपनी जान देकर नए और गैर फिल्मी बैकग्राउंड वाले एक्टर्स का मजबूती से पक्ष रखा है।

Image credits: @sushant singh rajput

कुंभ की Monalisa अब बनेंगी एक्ट्रेस, इस फिल्म मेकर ने दिया बड़ा ऑफर ?

कंगना रनौत ने ठुकराईं ये 8 फ़िल्में, 4 ब्लॉकबस्टर हुईं, एक 900 करोड़ पार

वो फिल्म, जो रिलीज के वक्त हुई फ्लॉप, जानिए फिर कैसे बनी कल्ट क्लासिक?

कंगना रनौत आखिर क्यों हैं स्वरा भास्कर के साथ काम करने तैयार,बताई वजह