स्वरा भास्कर 9 अप्रैल को 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा एक्ट्रेस अब एक्टिंग से दूर अपना परिवार संभाल रही हैं।
स्वरा भास्कर बचपन में बेहद क्यूट दिखती थी। उनका पालन पोषण दिल्ली में हुआ।
स्वरा ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है। जेएनयू में सोशललॉजी से मास्टर की डिग्री भी हासिल की है
स्वरा भास्कर अपनी टीनएज में बेहद बिंदास और खूबसूरत दिखती थीं। करियर की शुरुआत में उन्होंने अपनी मूवी में बोल्ड सीन भी दिए थे।
स्वरा भास्कर ने 16 Feb 23 को खुद से छोटे फहद अहमद से शादी की थी। 23 सितंबर 2023 को बेटी राबिया को जन्म दिया था।
शादी के बाद स्वरा भास्कर का तेजी से वजन बढा है। वे अब आम भारतीय ग़हिणी की तरह दिखाई देती हैं। स्लिम ट्रिम एक्ट्रेस वाली कोई बात अब उनमें नजर नहीं आती है।
स्वरा और फहद ने मौलाना के साथ पिक्स शेयर की थी, इसमें वे टिपिकल मुस्लिम महिला की तरह नजर आ रही है।
शादी के बाद जिस तरह से उनका डीलडौल बदला है, इस पर यूजर्स ने स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया था।
स्वरा ने इस ट्रोलिंग के बाद इसपर जवाब दिया था, उनका कहना था कि शादी के बाद ओव्हट वेट होना राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।
स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे पता नहीं था कि शादी के बाद मेरे ड्रेसिंग, लाइफ स्टाइल पर बहस छिड़ जाएगी। संघी कीड़ों को मटेरियल देने के लिए ऐसी कुछ और तस्वीरें भी हैं।