बचपन फिर जवानी में बेहद खूबसूरत,शादी के बाद ऐसी दिखने लगी स्वरा भास्कर
Hindi

बचपन फिर जवानी में बेहद खूबसूरत,शादी के बाद ऐसी दिखने लगी स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर का जन्मदिन
Hindi

स्वरा भास्कर का जन्मदिन

स्वरा भास्कर 9 अप्रैल को 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा एक्ट्रेस अब एक्टिंग से दूर अपना परिवार संभाल रही हैं। 

Image credits: @swara bhasker
दिल्ली में बीता स्वरा का बचपन
Hindi

दिल्ली में बीता स्वरा का बचपन

स्वरा भास्कर बचपन में बेहद क्यूट दिखती थी। उनका पालन पोषण दिल्ली में हुआ। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
उच्च शिक्षित हैं स्वरा
Hindi

उच्च शिक्षित हैं स्वरा

स्वरा ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है। जेएनयू में सोशललॉजी से मास्टर की डिग्री भी हासिल की है

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

स्वरा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में की एंट्री

स्वरा भास्कर अपनी टीनएज में  बेहद बिंदास और खूबसूरत दिखती थीं। करियर की शुरुआत में उन्होंने अपनी मूवी में बोल्ड सीन भी दिए थे। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सपा नेता को चुना हमसफर

स्वरा भास्कर ने 16 Feb 23 को खुद से छोटे फहद अहमद से शादी की थी। 23 सितंबर 2023 को बेटी राबिया को जन्म दिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

शादी के बाद बेडौल हो गईं स्वरा भास्कर

शादी के बाद स्वरा भास्कर का तेजी से वजन बढा है।  वे अब आम भारतीय ग़हिणी की तरह दिखाई देती हैं। स्लिम ट्रिम एक्ट्रेस वाली कोई बात अब उनमें नजर नहीं आती है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मौलान केसाथ शेयर की फैमिली

स्वरा और फहद ने मौलाना के साथ पिक्स शेयर की थी, इसमें वे टिपिकल मुस्लिम महिला की तरह नजर आ रही है।

Image credits: @swara bhasker
Hindi

मोटापे की वजह से खूब ट्रोल हुईं स्वार

शादी के बाद जिस तरह से उनका डीलडौल बदला है, इस पर यूजर्स ने स्वरा भास्कर को जमकर ट्रोल किया था।

Image credits: @swara bhasker
Hindi

स्वरा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

स्वरा ने इस ट्रोलिंग के बाद इसपर जवाब दिया था, उनका कहना था कि शादी के बाद ओव्हट वेट होना राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है।

Image credits: @swara bhasker
Hindi

RSS पर कसा तंज

स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे पता नहीं था कि शादी के बाद मेरे ड्रेसिंग, लाइफ स्टाइल पर बहस छिड़ जाएगी। संघी कीड़ों को मटेरियल देने के लिए ऐसी कुछ और तस्वीरें भी हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

6 एक्ट्रेसेस को मिल चुकी है रेप की धमकी! जानिए क्या है पूरा मामला?

Amitabh Bachchan- Jaya : उम्र, हाइट और संपत्ति में इतना बड़ा गैप !

अक्षय कुमार की भांजी TOP हीरोइनों को टक्कर देने को तैयार, देखें PHOTOS

किराए के घर में रहते हैं B-Town सेलेब्स, लिस्ट में अब इसका नाम शामिल