सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' 2023 दिवाली में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 285 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' साल 2015 की दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसने 210 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2014 की दिवाली पर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हुई थी। इसने 203 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म 'सूर्यवंशी' साल 2021 की दिवाली पर रिलीज हुई थी। ऐसे में इसने 196 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 3' 2013 पर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इसने 245 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
फिल्म 'हाउसफुल 4' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसने 195 करोड़ रुपये कमाए थे।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का साल 2024 की दिवाली पर क्लैश हो रहा है। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन सी फिल्म कितना कमाती है।
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया3: एडवांस बुकिंग की रेस में यह फिल्म निकली आगे
इन 8 फिल्मों में दिखी दीवाली की धूम, एक को छोड़ सब हिट हुईं
6 हसीनाओं के साथ इश्क फरमा चुके अर्जुन कपूर, जानें लिस्ट में कौन शामिल
चुटकियों में 50 लाख कमाती अनन्या पांडे, घर-गाड़ी-करोड़ों की है मालकिन