Hindi

11 साल में दीं लगातार 15 फ्लॉप फिल्में, Dead at Arrival का मिला खिताब

Hindi

सलमान खान, कैटरीन कैफ की टाइगर 3 हुई रिलीज

टाइगर 3 रिलीज़ हो गई है । सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी का इसमें लीड रोल है। दबंग खान की तरह इमरान हाशमी को भी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरान हाशिमी ने 11 साल से नहीं दी बड़ी हिट

इमरान हाशमी के करियर के लिए टाइगर 3 बड़ी गेम चेंजर साबित हो सकती है। दरअशल वे बीते 11 साल से एक हिट के लिए तरस रहे हैं।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

इमरान हाशमी तरसे हिट को

इमरान की पहली फिल्म फुटपाथ फ्लॉप हो गई थी, लेकिन उनकी अगली रिलीज मर्डर सुपरहिट हुई थी। इसके बाद वे सुपरस्टार बन गए थे।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

इमरान हाशिमी को कहा जाता है सीरियल किसर

इमरान हाशिमी ने 2000 के बाद के दशक में कलयुग, गैंगस्टर जैसी कुछ हिट फिल्में दीं, अक्सर और आशिक बनाया जैसी एवरेज फिल्मों में काम किया था। हालांकि उन्हें स्टारडम हासिल नहीं हुआ था।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

डॉन के किरदार ने दिलाई सफलता

2010 में, इमरान ने मिलन लुथारिया की वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई में शोएब खान का किरदार निभाया था। अजय देवगन के साथ उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

द डर्टी पिक्चर हुई सुपरहिट

इमरान ने ब्लॉकबस्टर मर्डर 2 और विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर (2011) में भी एक्टिंग का दम दिखाया।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

इमरान हाशिमी को गानों ने कराया कराया

2012 में इमरान ने शंघाई में वीडियोग्राफर का किरदार निभाया, इसी साल ज़न्नत 2 और राज़ 3 में देखा गया। जन्नत 2 सुपरहिट थी, राज़ 3 सेमी-हिट थी ।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

शंघाई बनी महाडिजास्टर

इमरान हाशिमी की  शंघाई बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। हाालंकि क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी ।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

इमरान हाशिमी ने दी लगाता 15 फ्लॉप फिल्में

राज़ 3 के बाद से इमरान ने 11 साल से कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। रश, एक थी डायन, घनचक्कर, राजा नटवरलाल, उंगली बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई ।

Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi

इमरान हाशिमी ने दी लगाता 15 फ्लॉप फिल्में

राज़ 3 के बाद से इमरान ने 11 साल से कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। रश, एक थी डायन, घनचक्कर, राजा नटवरलाल, उंगली बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई ।

Image credits: google
Hindi

इमरान हाशिमी की फ्लॉप फिल्में

इमरान हाशिमी की मिस्टर एक्स, अज़हर, हमारी अधूरी कहानी, राज़ रीबूट, बादशाहो, व्हाय चीट इंडिया, द बॉडी, मुंबई सागा, चेहरे और सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थीं। .

Image credits: google
Hindi

टाइगर 3 से बड़ी उम्मीदें

इमरान हाशिमी को अब पूरी उम्मीदें टाइगर 3 से लगी हुई है। हालांकि इस मूवी ने ग्रेंड ओपनिंग दी है। वहीं इमरान के काम को भी तारीफें मिली हैं।

Image credits: Instagram

दिवाली पर आईं इन 10 फिल्मों ने किया धमाका, 2 रही FLOP पर कमाए करोड़ों

कौन है बॉलीवुड की ये सबसे महंगी और रईस एक्ट्रेस, जो कभी स्कूल नहीं गई

सलमान खान को सबसे बड़ी चुनौती ये 10 फ़िल्में, Tiger 3 तोड़ेगी रिकॉर्ड?

सलमान खान की 'टाइगर 3' का धमाका, दिवाली से पहले ही कमाए इतने करोड़ रुपए