Hindi

वो हीरोइन, जिसे अंबानी फैमिली ने बहू बनाने से कर दिया था इनकार!

अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी 68 साल की हो गई हैं। जानिए 11 फ़रवरी 1957 को मुंबई में पैदा हुईं टीना मुनीम अंबानी कैसे बनीं? 

Hindi

जब टीना मुनीम को दिल दे बैठे थे अनिल अंबानी

यह 1983 में तब की बात है, जब अनिल अंबानी ने व्हार्टन इ MBA की डिग्री पूरी की थी। अनिल ने एक शादी में टीना को देखा और उन्हें पहली नज़र में ही उनसे प्यार हो गया। यह इकतरफा प्यार था।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्यों टीना अनिल को इतनी पसंद आई थीं

एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया था कि टीना ने काली साड़ी पहनी हुई थी, जो हिंदू पारंपरिक शादियों में असाधारण सी बात है। काली साड़ी की वजह से टीना एकदम अलग लग रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

महीनों बाद कॉमन फ्रेंड ने कराई दोनों की मुलाक़ात

शादी में अनिल-टीना की बात नहीं हुई। महीनों बाद कॉमन फ्रेंड ने पेंसिल्वेनिया के शहर फ़िलाडेल्फ़िया में उनकी मुलाक़ात कराई। लेकिन टीना ने अनिल के साथ डेट पर जाने का ऑफर ठुकरा दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

1986 में पहली बार डेट पर गए अनिल-टीना

1986 में टीना की भतीजी ने उन्हें और अनिल को मिलवाया और पहली बार दोनों डेट पर गए। यही वो डेट थी, जब यह प्यार इकतरफा से दोतरफ़ा हो गया और दोनों शादी के सपने देखने लगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल अंबानी के पैरेंट्स नहीं बनाना चाहते थे टीना को अपने घर की बहू

बताया जाता है कि अनिल अंबानी के पैरेंट्स धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी उनके और टीना के रिश्ते के खिलाफ थे। क्योंकि एक्ट्रेस का नाता फिल्म इंडस्ट्री से था।

Image credits: Social Media
Hindi

टूट गया था अनिल अंबानी और टीना मुनीम का रिश्ता

अनिल के पैरेंट्स की फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति धारणा अच्छी नहीं थी। इसी के चलते अनिल और टीना ने ब्रेकअप कर लिया और एक्ट्रेस इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स के लिए यूएस चली गई।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल अंबानी ने लगातर ठुकराए शादी के ऑफर

अनिल अंबानी ने चार साल तक लगातार पैरेंट्स की ओर से लाए जा रहे अरेंज मैरिज के ऑफर ठुकराए और अंत में उनके परिवार को उनकी और टीना की शादी के लिए मानना पड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

1991 में हुई अनिल और टीना की शादी

अनिल अंबानी ने टीना को फोन कर यूएस से भारत बुलाया और फिर 2 फ़रवरी 1991 को दोनों फैमिलीज की सहमति से उनकी शादी हुई। कपल के 2 बच्चे जय अनमोल और जय अंशुल हैं।

Image credits: Social Media

इश्क में कोई हुआ बेकाबू तो कोई बर्बाद, प्यार की अधूरी कहानी की 8 मूवी

2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन

वो एक्टेस जिसने खलनायक से किया लव ! देश की सबसे रईस फैमिली में की शादी

अंदर से ऐसा दिखता है सारा अली खान का लेविश हाउस, देखें अंदर की PHOTOS