अंबानी परिवार की बहू टीना अंबानी 68 साल की हो गई हैं। जानिए 11 फ़रवरी 1957 को मुंबई में पैदा हुईं टीना मुनीम अंबानी कैसे बनीं?
यह 1983 में तब की बात है, जब अनिल अंबानी ने व्हार्टन इ MBA की डिग्री पूरी की थी। अनिल ने एक शादी में टीना को देखा और उन्हें पहली नज़र में ही उनसे प्यार हो गया। यह इकतरफा प्यार था।
एक इंटरव्यू में अनिल ने बताया था कि टीना ने काली साड़ी पहनी हुई थी, जो हिंदू पारंपरिक शादियों में असाधारण सी बात है। काली साड़ी की वजह से टीना एकदम अलग लग रही थीं।
शादी में अनिल-टीना की बात नहीं हुई। महीनों बाद कॉमन फ्रेंड ने पेंसिल्वेनिया के शहर फ़िलाडेल्फ़िया में उनकी मुलाक़ात कराई। लेकिन टीना ने अनिल के साथ डेट पर जाने का ऑफर ठुकरा दिया।
1986 में टीना की भतीजी ने उन्हें और अनिल को मिलवाया और पहली बार दोनों डेट पर गए। यही वो डेट थी, जब यह प्यार इकतरफा से दोतरफ़ा हो गया और दोनों शादी के सपने देखने लगे।
बताया जाता है कि अनिल अंबानी के पैरेंट्स धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी उनके और टीना के रिश्ते के खिलाफ थे। क्योंकि एक्ट्रेस का नाता फिल्म इंडस्ट्री से था।
अनिल के पैरेंट्स की फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के प्रति धारणा अच्छी नहीं थी। इसी के चलते अनिल और टीना ने ब्रेकअप कर लिया और एक्ट्रेस इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स के लिए यूएस चली गई।
अनिल अंबानी ने चार साल तक लगातार पैरेंट्स की ओर से लाए जा रहे अरेंज मैरिज के ऑफर ठुकराए और अंत में उनके परिवार को उनकी और टीना की शादी के लिए मानना पड़ा।
अनिल अंबानी ने टीना को फोन कर यूएस से भारत बुलाया और फिर 2 फ़रवरी 1991 को दोनों फैमिलीज की सहमति से उनकी शादी हुई। कपल के 2 बच्चे जय अनमोल और जय अंशुल हैं।