6 साल में 12 फ्लॉप, एक्टिंग छोड़ी, फिर भी करोड़ों की मालकिन यह स्टार किड
Bollywood Jan 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप स्टार किड
ट्विंकल खन्ना की गिनती सबसे फ्लॉप स्टार किड्स में होती है। जबकि उनकी पहली फिल्म (1995 में बॉबी देओल संग आई बरसात) सुपरहिट रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
ट्विंकल खन्ना की दूसरी फिल्म भी हिट थी
ट्विंकल खन्ना की दूसरी फिल्म अजय देवगन के साथ 'जान' थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। लेकिन इसके बाद सैफ अली खान संग आई 'दिल तेरा दीवाना' फ्लॉप साबित हुई।
Image credits: Facebook
Hindi
ट्विंकल खन्ना की 16 में से सिर्फ 4 फ़िल्में हिट
ट्विंकल खन्ना ने 6 साल के करियर में 16 फ़िल्में की, जिनमें से सिर्फ 4 ही हिट रहीं। 'बरसात' और 'जान' के अलावा उनकी 'जब प्यार किसी से होता है' सेमी हिट और 'जोड़ी नं. 1' हिट रही थी।
Image credits: Facebook
Hindi
12 फ़िल्में डिजास्टर, फ्लॉप और एवरेज की कैटेगरी में
ट्विंकल की उफ़ ये मोहब्बत, इतिहास, इंटरनेशनल खिलाड़ी, जुल्मी, शीनू, बादशाह, ये है मुंबई मेरी जान, मेला, चल मेरे भाई और लव के लिए कुछ भी करेगा डिजास्टर, फ्लॉप और एवरेज रहीं।
Image credits: Facebook
Hindi
सुपरस्टार्स का साथ भी हिट नहीं करा पाया
ट्विंकल ने आमिर खान (मेला), शाहरुख़ खान (बादशाह), अक्षय कुमार (जुल्मी, इंटरनेशनल खिलाड़ी), सलमान खान (चल मेरे भाई) जैसे स्टार्स संग काम किया, लेकिन उनके ये फ़िल्में भी ना चल सकीं।
Image credits: Facebook
Hindi
2001 में एक्टिंग से हमेशा के लिए ब्रेक लिया
17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी की और फिर एक्टिंग से हमेशा के लिए ब्रेक ले लिया। अब वे दो बच्चों आरव और नितारा की मां हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ट्विंकल खन्ना के पास इतने करोड़ की प्रॉपर्टी
ट्विंकल खन्ना के साथ आज की तारीख में लगभग 274 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। वे अब ऑथर हैं और 'मिसेज फनीबोन्स' और 'द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मीप्रसाद' जैसी किताबें लिख चुकी हैं।