Hindi

SRK के को-एक्टर,छोड़ी एक्टिंग,बड़ी कंपनी के CEO,फैमिली 7500 CR की धनी

Hindi

उदय चोपड़ा ने छोड़ा एक्टिंग करियर

उदय चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी, हालांकि, करियर में कोई बड़ी हिट नहीं देने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

होम प्रोडक्शन की मूवी में दिखाई दिए

उदय चोपड़ा ने ज्यादातर अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स की फिल्मों में ही काम किया है, जो अब उनकी अपनी कंपनी है। एक्टर ने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की डेब्यू मूवी

उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, शमिता शेट्टी, जिमी शेरगिल ने लीड रोल निभाया था।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा ने बतौर डायरेक्टर शुरु किया करियर

उदय चोपड़ा ने 'लम्हे', 'परंपरा', 'डीडीएलजे' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की सुपरहिट फिल्में

उदय चोपड़ा ने 'मोहब्बतें' के अलावा 'मुझसे दोस्ती करोगी', 'मेरे यार की शादी है', 'सुपारी', 'धूम 2', 'चरण: ए जॉइंट ऑपरेशन', 'प्यार इम्पॉसिबल', 'धूम' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा के एक्टिंग करियर की लास्ट फिल्म

2013 में आमिर खान, अभिषेक बच्चन और कैटरीना कैफ की 'धूम 3' उनके एक्टिंग करियर की आखिरी फिल्म थी । उदय बॉलीवुड के काबिल फिल्म डायरेक्टर में शुमार किए जाने वाले यश चोपड़ा के बेटे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की प्रोड्यूस की गई फिल्में

उदय चोपड़ाअब फिल्में भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने 'द लॉन्गेस्ट वीक' और 'ग्रेस ऑफ मोनाको' जैसी फिल्में बनाईं। वह डॉक्यू-सीरीज़ 'द रोमान्टिक्स' के प्रोडक्शन में शामिल रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

YRF को संभालते हैं उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा YRF एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं, जोबॉलीवुड, यूएस और इंटरनेशनल मार्केट के लिए फीचर फिल्मों, टेलीविजन के प्रोग्रेस, फायनेंस और प्रोडक्शन पर फोकस करती है।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की फैमिली की नेटवर्थ

उदय चोपड़ा की फैमिली की कुल संपत्ति 7500 करोड़ रुपये है। उनके भाई आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति 7200 करोड़ रुपये है। वहीं, उदय की कुल संपत्ति महज 50 करोड़ रुपये है।

Image Credits: instagram